बड़ी खबर::पंचायती चुनाव–कोरिया में इस जगह फिर से कल डाले जाएंगे वोट..मतपत्र में कर दी गयी थी गड़बड़ी..कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग को लिखा था पत्र..जानिए कौन है वो उम्मीदवार…
बड़ी खबर::पंचायती चुनाव–कोरिया में इस जगह फिर से कल डाले जाएंगे वोट..मतपत्र में कर दी गयी थी गड़बड़ी..कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग को लिखा था पत्र..जानिए कौन है वो उम्मीदवार…
अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने बताया कि मतपत्र में तकनीकी त्रुटि के कारण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकासखंड खड़गवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी के वार्ड क्रमांक 5 के पंच पद के निर्वाचन को शून्य घोषित करते हुए 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक पुनर्मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं। मतदान स्थल पर ही 3 बजे के बाद मतगणना की जाएगी एवं सारणीकरण की कार्यवाही निर्वाचन समाप्ति के पश्चात शासकीय नवीन महाविद्यालय खड़गवां में की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि तृतीय चरण में विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत पोंडी के मतदान केंद्र 124 के वार्ड क्रमांक 5 में पंच पद के मतपत्र में तकनीकी त्रुटि के कारण मतदान निरस्त कर दिया गया है। इस हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग आफिसर खडगवां को बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र जारी कर दिशा निर्देश मांगा था।