♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पुलिस की जांच हवा हवाई.. गांव के युवाओं ने ही चोरी की वारदात का कर दिया खुलासा..स्कूल में हुई थी चोरी…

पुलिस की जांच हवा हवाई.. गांव के युवाओं ने ही चोरी की वारदात का कर दिया खुलासा..स्कूल में हुई थी चोरी…

 
विक्की तिवारी सूरजपुर
बीते 7 जनवरी के रात्रि में शहर सें चंद फासले पर पड़ने वाला ग्राम पंचायत के पम्पापुर के झारपारा माडल स्कूल में हुई चोरी की वारदात के बाद मामले की सूचना कोतवाली पुलिस के पास दर्ज कराने के उपरांत गांव के ही युवाओं ने खुद ही चोरी के मामले पर पतासाजी करते हुए ना केवल मामले को अंजाम देने वाले आरोपी तक पहुचें वरन चोरी की सभी सामाग्रियों को भी पतासाजी कर ढूंढ निकाला है। इस सक्रियता के आलम और सफलता की जानकारी आज शाम से ही शहर सहित कई गांव में जंगल में लगी आग के समान फैलने से अनेक गांव के युवाओं में अपने क्षेत्र आ सुरक्षा सहित आपराधिक घटनाओं को रोकने में भागीदार बननें के लिए एक प्रेरक प्रसंग बनकर सामने आने के साथ झारपारा के युवाओं की इस सक्रियता कि प्रशंसा शहर सहित गांवों के हर वर्ग के लोग कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ इस मामले में अपराध दर्ज कराने के बाद कोतवाली पुलिस टीम जरूर इस मामले में अपनी पीठ खुद थपथपाने वाली कहावत चरितार्थ करते हुए मात्र 24 घंटे में मामले का खुलासा और गिरफ्तारी के दावो की बखान बखूबी करेगी।बहरहाल इस मामले में बदलाव की दावों पर एक और मुहर बतौर सामने आया है, जहां अगर युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें खुद के मेहनत से सफलता हासिल करने के लिए आत्मविश्वास की अलख जगाई जाए तो वह दिन दूर नहीं जब बहानों की बैसाखी के सहारे अपनी दायित्वों पर पर्दा डालने के लिए हमेशा की तरह पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों कर्मचारियों के वजह से वास्तविक रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करनें वाले अधिकारी कर्मचारी का मनोबल स्वार्थ सिद्धि के लिए सक्रियता व ज्यादा रूचि रखने वालें कर्मचारियों के वजह से मनोबल पर गहरा आघात लगने के साथ विभाग की छवि दागदार बनी रहती है।
इस तरह हुआ चोरी के मामले का खुलासा
आपको बताते चलें कि 07 फरवरी के रात में ग्राम पम्पापुर के झारपारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय जो माडल विद्यालय के रूप में यहां के शिक्षक गौतम शर्मा व जायसवाल के द्वारा गांव वालों की सहभागिता सें एक माडल स्कूल में तब्दील कर मिशाल पेश किया है।इस दौरान स्मार्ट क्लास रूम संचालन के लिए विद्यालय के अंदर रखें एलईडी टीव्ही सहित अन्य करीब 26 हजार से अधिक रूपए की चोरी के उपरांत 8 फरवरी को कोतवाली पुलिस में मामले पर अपराध दर्ज कराने के बाद मौके पर करीब तीन बार अलग अलग समय पहुंच कर जांच शुरू करने का दावे पूरे दिन और 9फरवरी के दोपहर तक करनें के वावजूद हवा में हाथ पैर मारने की स्थिति को देख यहां के युवाओं ने दोपहर सें खुद सें ही चोरी के मामले को सुलझाने के लिए बारीकी से आसपास की पड़ताल करने के दौरान कुछ स्थानों पर समानों के लेकर जाने के निशान मिलने पर क्रमवार पड़ताल करते हुए आखिरकार गांव के ही एक रहने वाले आरोपीत के घर के पास टीव्ही के कार्टून अधजली अवस्था में और फोम पैरा में मिलने के बाद संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं देने पर.घर के अंदर देखने पर रिव्वालविंग कुर्सी को खोलकर ड्रम के अंदर, जमीन के अंदर गाड़ कर रखें कैरमबोर्ड सहित अन्य समाग्री का खोजखबर मिलने पर सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी समाग्री को आरोपीत के पास से जप्त कर मामले के अभियुक्त आरोपीत को देर शाम गिरफ्तार कर लिया है।
पहले भी कई अनसुलझे है चोरी और कई वारदात
कोतवाली पुलिस थाना जहां जिलें के पुलिस कप्तान सहित अन्य आलाधिकारियों कि उपस्थित करीब करीब हर दिन रहती है, इसके वावजूद संदिग्ध कार्यशैली और विवाद से यहां के अमूमन हर कोतवाल पर जरूर लगते है।इसपर कोतवाल को बदल अधिकारी अपना दायित्व पूर्ण करने के दावे कर आगे सें सबकुछ ठीक होने के दावे भी चंद दिनों के बाद वापस लौट आते हैं।अगर इन आरोपों की वास्विक्ता सें अवगत होना है तो चोरी,ठगी सहित अन्य गंभीर किस्म के आरोप जो करीब महज एक वर्ष के अंतराल पर ही आकड़े देख खुद ही इसकी प्रमाणिक्ता पर मुहर लगाने के रूप पर्याप्त है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close