नवपदस्थ आईजी रतनलाल डांगी ने PAGE-11 से कहा..पुलिस के लिए जनता के मन मे विश्वास और अपराधियों में होना चाहिए ख़ौफ़..पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश भी…आगन्तुकों से आईजी ने गुलदस्ते की बजाए पुस्तकें..कस्टोडियल डेथ पर…
नवपदस्थ आईजी रतनलाल डांगी ने PAGE-11 से कहा..पुलिस के लिए जनता के मन मे विश्वास और अपराधियों में होना चाहिए ख़ौफ़..पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश भी…
आगन्तुकों से आईजी ने गुलदस्ते की बजाए पुस्तकें..कस्टोडियल डेथ पर…
अनूप बड़ेरिया
दो बार के राष्ट्रपति पदक विजेता सरगुजा संभाग के नए आईजी ने अपने कड़े तेवर के साथ अपनी मंशा जताते हुए साफ कर दिया कि वह “आईजी हैं जरा हट के..”
उन्होंने PAGE-11 से कहा कि “पुलिस के लिए जनता के मन मे विश्वास और अपराधियों में ख़ौफ़ होना चाहिए”।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि संभाग में पुलिसिंग व्यवस्था को और चुस्त व सक्रिय किया जाएगा चाहे इसके किए मुझे स्वयं मैदान में उतरना पड़े।
उन्होंने कहा कि कोई भी थाना प्रभारी कभी नही चाहता कि उसकी कस्टडी में किसी की भी मौत हो।
नए आईजी ने कहा कि महिलाओं और छात्रों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
जनता के साथ बेहतर तालमेल कर उनके मन पुलिस के लिए बने विश्वास को और मजबूती देने का प्रयास किया जाएगा।
सभी जिलों में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश समय अनुकूल जारी रहेगा।
आईजी रतन लाल डांगी ने पहले ही अपने मातहत अफसरों को गुलदस्ते की बजाए पुस्तकें लाने का निर्देश दिया था। उन्होनें PAGE-11 से कहा कि बुके की बजाए पुस्तकें भेंट करना स्वस्थ परम्परा है। पुस्तकें पढ़ने के बाद उसे किसी लायब्रेरी में भी डोनेट की जा सकती है।
आपको बता दें कि श्री डांगी लिखने और पढ़ने के अलावा काफी साहित्यिक रुचि भी रखते हैं। उनके सोशल मीडिया पेज पर उनके पोस्ट देख कर निःसन्देह आप भी उनकी लेखन शैली के कायल हो जाएंगे।