सांस्कृतिक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस से बच्चों की प्रतिभा है निखरती..नजरिया बदलकर हम नजारे बदल सकते हैं- डॉ. ओमकार साहू..
कर्मा कान्वेंट पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन..
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर ब्लॉक के उत्कृष्ट विद्यालय कर्मा कान्वेंट पब्लिक स्कूल जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। यहां शिक्षक बच्चों में संस्कार के साथ उनके अंदर के भय को दूर करने खेलकूद में दौड़, बैडमिंटन, कैरम, कबड्डी, क्रिकेट, खो- खो, और रंगोली जैसे गतिविधि आयोजित कर उनके अंदर के झिझक दूर कर आगे बढ़ा रहे, वार्षिकोत्सव के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चों को प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए अवसर दिया जाता है। संचालक समिति के सदस्य संतोष साहू ने बताया कि यहां समय समय पर पालकों की बैठक आयोजित की जाती है जिसमें बच्चों के बुद्धि लब्धि के साथ साथ उनको शिक्षा देने के विभिन्न पद्धतियों का प्रारूप तैयार कर क्लास रूम में संचालित करने पर चर्चा किया जाता है, जिससे पालक सीधे स्कूल और शिक्षक से जुड़ते है और बच्चों के समस्याओं को सीधे शिक्षकों तक रखते है जिससे सुधार आसानी से किया जाता है। इस कार्यक्रम में सभी छात्रों के साथ साथ पालक भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता मेजर बैगा राम सिंह जी थे जिनके द्वारा सदैव बच्चों को उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों को पार कर कैसे अपने लक्ष्य तक पहुंचा जाए इस पर मार्गदर्शन दिया जाता है। मुख्य अतिथि जी0 आर0 बघेल (कन्या प्राचार्य) और सियाराम सिंह जी थे और विशिष्ट अतिथि डॉ0 नंदिनी कंवर उपस्थित रही।
सभी अतिथियों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दिए। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम ने आये अतिथिगण और पालकों का मन मोह लिए, सभी ने बच्चों के प्रस्तुतिकरण की सराहना किये। बच्चों को प्रोत्साहित करने सभी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्रों को आगंतुक अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत किया गया। कक्षाओं के प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले LKG 01 परिधि सिंह, रिया साहू, 02 वंशदेव सिरदार, 03 चंद्रकेश, UKG- 01 बीरा सिरदार, 02 खुशी नायक, 03 भूमिका सिंह, क्लास 01- 01 डोली साहू, 02 रूपेश दास, 03 इंदर मैत्री, क्लास 02- 01 रितेश तिर्की, 02 यशमान सेंगर, 03 जाह्नवी सिंह, क्लास 03- 01 अंशुमन सेंगर, 02 शाइस्ता प्रवीन, 03 वैष्णवी चौहान, क्लास 04- 01 लक्ष्य साहू, 02 अनन्या साहू, 03 अभिनव मैत्री, क्लास 05- 01 अनुप्रिया साहू, 02 संजना बंजारा, 03 आफरीन नाज को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कर्मा कान्वेंट स्कूल के प्रबंधन समिति के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस दौरान शाला परिवार से प्रधान पाठक आई0 अंसारी, धनेश्वर सिंह पोर्ते, रूपनारायण सिंह, सूरज सिंह, देवप्रताप सिंह, कु0 आराधना हालदार, अनिता सिरदार, श्रीमती सिंह, कलावती, गनेशिया यादव, संचालक समिति के सदस्य डॉ0 ओमकार साहू, चंद्रावती साहू, रमेश साहू, राजेश साहू, रामलल्लू साहू, संतोष साहू, अशोक साहू, सीमा साहू, प्रिया साहू, पुष्पलता साहू, पुलिस विभाग से चंद्रकांत बिजनेर, राकेश पोर्ते, भुनेश्वर मंडावी, बा0 उ0 मा0 विद्यालय से ललित रात्रे, महिला लिपिक किरण साहू, मॉडल स्कूल प्रेमनगर से गौरीशंकर साहू, पाटनवार सर और चंद्रावती साहू, उ0 मा0 विद्यालय चंदननगर से हरीश वर्मा और बहुत संख्या में अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन धनेश्वर पोर्ते और छात्र लक्ष्य कुमार साहू ने किया। डॉ0 ओमकार साहू ने नजरिया बदलकर हम नजारे बदल सकते हैं, सकारात्मक सोच से हम सितारे बदल सकते हैं, हम कश्तियाँ बदलने की क्यों सोचें, सारथी अच्छा हो तो हम किस्मत के तारे बदल सकते हैं, इन शब्दों से आभार और कार्यक्रम का समापन किया गया।