
कमियां खोज कर लक्ष्य का करें पीछा.. मैने लक्ष्य का पीछा किया तो इस मुकाम पर पहुँचा-गुलाब कमरो..युवा स्टार क्रिकेट क्लब प्रतियोगिया के समापन में बोले राज्य मंत्री..
खिताबी भिड़ंत में डुमला विजयी 2 लाख का मंच व खेल मैदान का समतलीकरण करने की घोषणा
अनूप बड़ेरिया
भरतपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहेराटोला में आयोजित युवा स्टार क्रिकेट क्लब प्रतियोगिया के फाईनल मैच में सविप्रा उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक गुलाब कमरो ने मुख्य अतिथि की आसंदी से खिलाड़ियोंं का उत्साहवर्धन करते हुए कहाा कि अपनी कमियों को खोज कर सदैव अपने लक्ष्य का पीछा करें। उन्होंने कहा कि मैंने पहले चुनाव के बाद अपनी कमियों को दूर कर निरंतर लक्ष्य का पीछा किया और आज इस मुकाम तक पहुंचा । उन्होंनेे खिलाड़ियों को अच्छी खेल भावना के साथ खेलने केेेे लिए प्रोत्साहित किया। राज्य मंत्री
गुलाब कमरों ने कहा कि पिछले 15 साल छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के दौरान खेल को महत्व नही दिया गया। लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद से खेल के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने 2 लाख का मंच व खेल मैदान का समतलीकरण करने की है। इस दौरान पवन फरमानिया, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,जनपद सदस्य मकसूद आलम, रामलाल पूर्व जनपद सदस्य शैलजा सिंह, विवेक चतुर्वेदी, अमर सिंह,अहमद हुसैन, राजा पांडेय सहित कई ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

21 जनवरी से आरंभ हुई है क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 16 फरवरी को हुआ। आज हुए खिताबी मुकाबले में बहेरा टोला और डुमला के बीच भिड़ंत हुई।जिसमें डुमला की टीम में 3 विकेट से बहेरा टोला को पराजित कर खिताब में अपना कब्जा किया। विजेता टीम को ₹10000 नगद के साथ ट्रॉफी दी गई। प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों ने भाग लिया था।
