जारी है आईजी रतन लाल डांगी की कड़ाई… अब जशपुर जिले में 151 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर..
आईजी ने कहा रोटेशन पद्धति रहेगी जारी...
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के नए आईजी रतनलाल डांगी ने अपने पहले ही कोरिया दौरे में एक ही स्थानों पर वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों को पदस्थ देख हैरानी जताते हुए इन सभी को हटाने के निर्देश जारी करने के बाद कहा था कि जो भी पुलिसकर्मी 3 साल से अधिक समय से किस थाने में पदस्थ हैं उन्हें अन्यत्र ट्रांसफर किया जाएगा। आईजी के इस कड़े आदेश का पालन है सभी जिले के एसपी करने लगे हैं।
गुरुवार को सूरजपुर जिले से पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने इसी आदेश के परिपालन में 270 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया था।
इसके बाद जशपुर जिले से खबर आ रही है कि पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने 154 पुलिसकर्मियों को नई जगह पोस्टिंग कर दी है इनमें से अधिकांश आरक्षक लंबे समय से पुलिस लाइन में ही पदस्थ थे।
इसके साथ ही कोरिया जिले के एसपी के आने के बाद कोरिया से भी एक बड़ी सूची जारी हो सकती है। इतना ही नहीं सरगुजा जिले और बलरामपुर में भी ट्रांसफर सूची तैयार हो रही है।
इस संबंध में रतनलाल डांगी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को और रोटेशन के आधार पर पोस्टिंग होनी चाहिए और यही होगा।
सूची इस प्रकार है:-