♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चोरी हुई छड़ पूर्व विधायक के क्रेशर से बरामद…सरपंच पति सहित 5 आरोपी गिरफ्तार… प्रभार सम्भालते ही नए कोतवाल विमलेश दुबे की बड़ी कार्यवाही..48 घण्टे के भीतर धराए आरोपी…

56 क्विंटल छड़ व घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद...

अनूप बड़ेरिया
जिला कोरिया अंतर्गत सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर में गत दिवस धर्मशाला कांप्लेक्स स्थित आशु ट्रेडर्स की सीमेंट दुकान से लगभग 56 क्विंटल छड़ की अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली थी। शहर के नए कोतवाल विमलेश दुबे के पदभार संभालते ही यह एक बड़ी चुनौती थी लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने चोरी के सरगना सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में सबसे अहम बिंदु यह था कि चोरी का माल मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक व भाजपा के बड़े नेता दीपक पटेल के क्रेशर से बरामद हुआ था लेकिन किसी भी राजनैतिक दबाव की चिंता ना करते हुए थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही करना काफी सराहनीय है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार दीपेश गुप्ता निवासी बाईसागर पारा द्वारा 20 फरवरी को सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी दुकान के पीछे के हिस्से में बाहर रखें लोहे की छड़ 8, 10 व 12 mm कुल 56 क्विंटल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।
जिसके बाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला व डीएसपी धीरेन्द्र पटेल के कुशल मार्गदर्शन में टीआई विमलेश दुबे ने अपनी टीम के उप निरीक्षक अनिल साहू, सउनि. अमर जायसवाल, आर. सजल जायसवाल, रामायण सिंह के साथ लगातार प्रयास कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही कर पतासाजी किया।
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी धनसाय उर्फ मोटू निवासी खड़गवां को पकड़ा। जिसके कथन के आधार पर गुलाब सिंह, शिव प्रसाद उर्फ गोलू, राजू के साथ मिलकर छड़ चोरी की घटना किया जाना स्वीकार किया। जिसके बाद घटना में शामिल धनसाय उर्फ मोटू, गुलाब
गोलू, राजू बताए कि  सुखीत लाल पिता दलसाय जो भाजपा के पूर्व विधायक दीपक पटेल के खड़गवां स्थित क्रेशर में मुंशी का कार्य करता है उसे चोरी का छड़ 50 बंडल बेचे हैं। दीपक पटेल के खड़गवां स्थित क्रेशर में पुलिस ने छापेमारी  कर पुलिस ने 50 बंडल चोरी का छड़ जब्त कर लिया। वहीं धनसाय उर्फ मोटू के पास से 06 बंडल छड़ जप्ती किया गया। घटना में उपयुक्त ट्रक गुड्डू मिश्रा के घर से ट्रक क्रमांक CG 16 A 1635 कीमती लगभ
कीमती लगभग 20,00,000 रूपये जप्ती कर सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं इस पूरे मामले में पूर्व विधायक दीपक पटेल ने पुलिस को बताया कि वह 1 तारीख से बाहर चल रहे हैं उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close