कोरिया जिले में आया 3 तलाक का दूसरा मामला.. दुकान के लिए ₹1 लाख मायके से नहीं लाने पर बीवी को दिया तलाक… मार कर भगाया घर से… पति सास-ससुर फरार.. दो देवर गिरफ्तार..
3 March 2020
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में तीन तलाक का दूसरा मामला सामने आया है। मनेन्द्रगढ़ के बाद अब केल्हारी में यह मामला सामने आया है। केल्हारी की रहने वाली रोशन जहां नामक महिला की शादी पांच साल पहले चिरमिरी के कोरिया कालरी में मोहम्मद आरिफ नामक व्यक्ति से 2015 में हुई थी। दो साल तक कोरिया कालरी रहने के बाद दोनो सरगुजा उदयपुर के डाँड़गांव में जाकर रहने लगे। आरिफ ने यहां अपने मामा के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोली । कुछ दिन बाद दुकान के लिये एक लाख रुपए मायके से लाने की बात रोशन जहा से की। जिस पर रोशन जहा ने कहा कि मायके वाले गरीब है पैसे कैसे देंगे। इस बात को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा और मारपीट होने लगी। 19 फरवरी 2020 को यह विवाद इतना बढ़ा कि पति ने तीन तलाक देकर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। परिजनों ने जाकर सबके सामने बात की, पर बात बनी नही। जिसके बाद उदयपुर थाने में सूचना दी गई और बाद में केल्हारी थाने में तीन तलाक को लेकर शिकायत की गई।
शिकायत के बाद केल्हारी पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 498, 506, 323, 34(4) के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। जिसके बाद केल्हारी पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला के दो देवरो फैजान और इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पति मोहम्मद आरिफ ससुर मुख्तार अहमद और सास घर से फरार हो गए है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। महिला के दो बच्चे भी है जो पति के पास ही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे