44 साल छोटी बहू को बीवी बना लिए 65 के ससुर…इस शादी की ऐसी वजह बताई… जानकर रह जाओगे दंग..
आपको बता दें की कई बार तो ऐसी ऐसी बातें भी पता चलती हैं जिनपर यकीन कर पाना ही काफी ज्यादा मुसकिल हो जाता है की क्या सच मैं ऐसा भी हो सकता है क्या क्योंकि हम जिस तरह के समाज में रहते हैं वहाँ पर इस तरह की बातों पर यकीन कर पाना काफी हद तक नामुमकिन सा होता है। जिसे देख लोग हैरान व परेशान हो जाते है कि क्या यह भी एक कारण बन गया है।
आज का जमाना तकरीबन पूरी तरह से सोशल मीडिया का है और पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी दहशत भरी घटनाएं देखने व सुनने को अक्सर मिल ही जाती है जिसे जनता देखकर काफी हैरान व बहुत ही परेशान हो जाती हैं। इन वायरल खबरों को देख लोग सोच में पड जाते है कि क्या ऎसा भी होता हैं। ऐसे में आज हमआपको एक ऐसी ही एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आश्चर्य चकित रह जाएंगे। दरअसल आज हम एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे एक 65 उम्र के ससुर ने अपनी 44 साल छोटी बेटी जैसी बहु के साथ शादी कर ली।
असल में यह एक ऐसी घटना थी जिसे सुन कर सभी हैरान है, आपको बता दे कि यह घटना बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले में घटित हुई है। इस जिले के निवासी रोशन लाल 65 वर्ष के है, जिन्होंने अपनी 21 वर्षीय बहू सपना के साथ शादी के मण्डप में सात फेरे ले लिए। यही नही जब रोशनलाल से इस शादी के विषय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस शादी को मजबूरी का नाम देते हुए बताया कि उन्होंने यह शादी अपने घर की इज्जत को बचाने के लिए किया है।
दरअसल रोशन लाल ने अपने बेटे पप्पू का विवाह सपना के साथ तय किया था। लेकिन जब रोशन लाल अपने बेटे पप्पू का बारात लेकर सपना के घर पहुंचा तब पप्पू अचानक से शादी के मण्डप से गायब हो गया। क्योकि यह शादी पप्पू के रजामंदी से नही बल्कि पप्पू अपने पिता के डर से शादी के लिए हां तो कर दिया। लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं था और अंत में वह शादी छोड़कर भाग गया।
इस तरह से दूल्हे के अचानक भाग जाने से दोनों परिवारों के इज्जत पर आन पड़ी और अंततः घर की इज्जत को बचाने के लिए रोशन लाल ने एक बड़ा फैसला लिया और उन्होंने अपनी ही होने वाली बहू सपना के साथ सात फेरे ले लिए। अब यह बहुत तेजी से न्यूज़ वायरल हो रही है। इसके साथ ही थाने में इसकी पुष्टि भी की जा रही है।