जन आकांक्षाओं पर खरा उतरता सरकार का बजट:सुनील अग्रवाल..हर वर्ग का रखा मुख्यमंत्री ने ख्याल…आम जन सरोकारों से जुड़ा है बजट..
सूरजपुर
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को AICC मेंबर व विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल ने जन अपेक्षाओं का बजट बताते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का बजट करार दिया है। सुनील अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा,पेयजल,विद्युतीकरण,शहरी विकास, ग्रामीण अधोसंरचना, कृषि,वनोपज, खेल, कुपोषण से लड़ने को लेकर मुख्यमंत्री जी ने सौगातों का पिटारा खोल दिया है। वही 16000 शिक्षा कर्मियों के संविलियन की घोषणा के साथ सरकार ने सुचिता का परिचय दिया है।स्वास्थ्य सुविधाओ के क्षेत्र में सरकार की कार्य योजना और कार्यो का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के संकल्प और घोषणाओं पर सरकार ने खरा उतरने का काम किया है।95650 करोड का यह बजट राज्य के लिए संजीवनी बजट साबित होगा।प्रस्तुत बजट में युवाओं का विशेष खेल रख कर सरकार ने युवाओं के चहुमुखी विकास व युवा पीडिके निर्माण की मंशा को स्पष्ठ किया है।कृषि आधारित योजनाओं पर बजट में विशेष प्रावधान के साथ सरकार 65 लाख परिवारों के लिए खूब चंद बधेल स्वास्थ्य योजना की घोषणा आम जन मानस के लिए खुशियो का बजट है।
उन्होंने बताया कि नरवा-गुरुवा के साथ,कर्मचारी आवास,ग्राम सड़क योजना,जल जीवन मिशन योजना,पुलिस के आधुनिकीकरण,हाट बाजर क्लिनिक,शहरी स्वास्थ स्लम योजना,युवा महोत्सव,श्रम योजनाओं,युवा कल्याण की योजनाए,खेल विकास प्राधिकरण,ओधोगिक संरचना,उद्योग नीति,रोजगसर योजनाये,लघु वनोपज प्रसंस्करण,वार्ड कार्यालय,मुख्य मंत्री मितान योजना,पौनी पसारी योजना,स्कूल-कालेज उन्न्यायन,छात्रावासों का उनयन,कर्मचारी बोर्ड,आहार योजना,पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मिल का पत्थर साबित होगी।वही सूरजपुर को जिला जेल,पौनी पसारी योजना,गढ़ कलेवा,डाइट प्रशिक्षण केंद्र के साथ अधोसंरचना विकास में सड़क,पुल,नाली,भवनो की मिली सौगात पर मुख्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है।