आईजी डांगी ने ली कोरिया में पुलिस अधिकारियों की बैठक..अवैध शराब पर…IG ने कहा डीजीपी के निर्देशों का हो सख्ती पालन..लगातार दूसरा दौरा..
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल पूरे संभाग में पुलिसिया कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए सख्त कदम उठा रहे है। सम्भवतः IG रतन लाल डांगी पहले ऐसे आईजी होंगे जो महज माह भर के भीतर ही दूसरी दफा कोरिया के थानों का निरीक्षण करने आ पहुंचे।
शुक्रवार को अपने कोरिया दौरे के दौरान IG ने पुलिस कांफ्रेंस हाल में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ले कर होली त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली के दौरान किसी भी प्रकार की गुण्डागर्दी से सख्ती से निपटा जाए।
आईजी ने महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक घटना न घटे , रिपोर्ट होने से तत्काल कारवाई करने का निर्देश भी दिए। उन्होंने डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा दिए गए अवैध शराब की बिक्री पर कड़ाई से अमल करने के निर्देश दिए। आगे आईजी ने थानो मे दर्ज प्रकरणों की गंभीरता से जांच करने, आरोपियो को सजा मिले व पूर्व मे दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का कड़ा निर्देश दिया। इस दौरान एसपी कोरिया चंन्द्रमोहन सिंह, एएसपी डॉ. पंकज शुक्ला, डीएसपी धीरेंद्र पटेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।