देखें वीडियो…होली मिलन समारोह में जमकर थिरके विधायक डॉ. विनय और नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल…
रंग बरसे… भीगे चुनरवाली रंग बरसे, होली है… ऐसा ही कुछ दृश्य था मनेन्द्रगढ़ के सुरभि पार्क का…रंगों के त्यौहार होली को धूमधाम से मानने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा द्वारा सुरभि पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जहाँ सभी ने जमकर ग़ुलाल उड़ाया और एक दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए होली की बधाई दी। रंगों से सराबोर लोग होली के गानों में जमकर थिरकते नजर आए। इस दौरान मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जयसवाल भी खुद को रोक नही पाए और जमकर थिरके जहाँ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल और जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर ने भी उनका जमकर साथ दिया। रंगों में डूबे सभी लोग होली के मस्ती में झूमते नाचते और गाते ही नजर आ रहे थे।कार्यक्रम के अंत मे शहर के ब्लॉक प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगो को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। हिंदू धर्म मे लोग होली के दिन एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं और फिर से दोस्त बन जाते हैं। एक दूसरे को रंगने और गाने-बजाने का दौर दिन भर तक चलता है। सुरभि पार्क में आयोजित होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जयसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर, नगर पंचायत अध्यक्ष झगराखण्ड रजनीश पांडेय,
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष झगराखण्ड ओम प्रकाश विश्वकर्मा, हारून मेमन, सुरेंद्र पाल सिंह मखीजा, रवि जैन, रमेश यादव, अनिल प्रजापति, अनिल वर्मा, राजेश सिंह, अभिषेक वर्मा, अमित पांडे, सत्या बेक, गिरधर जायसवाल, गौरव गुप्ता, संकेत शर्मा,संतोष माझी, अभिमन्यु ओझा, किशन सिंह, अरुन सिंह, कन्हैया सिंह, गौरव कुशवाहा, आशिफ अली, धर्मजीत,रूपम, पीनल, अनिल, ऋषि तिवारी, राहुल, विशाल, विनय, नितेश, इरफान, आकाश, सी पी अनमोद, गोपाल गुप्ता, सतीश गुप्ता, रविकांत सिंह राजपूत, राकेश मेघानी, सुजीत साह, सगुप्ता बक्स, शोभना वर्मा, रूमा चटर्जी, ज्योति मजूमदार के अलावा भी काफी अन्य लोग मौजूद रहे।
देखे वीडियो:-