
कल नहीं आज और अभी चले आइये.. ” अग्रवाल TVS भट्टीपारा बैकुंठपुर”.. में..और 16000 रुपये की आकर्षक छूट…
शहर के अग्रवाल TVS शो रूम के संचालक सुदीप अग्रवाल ने कहा कि कल नहीं आज और अभी चले आइये ” अग्रवाल TVS भट्टीपारा बैकुंठपुर” में और 16000 रुपये की आकर्षक छूट के साथ ले जाइये अपनी ज़रूरत और पसंद के अनुरूप TVS की कोई भी मोटरसाइकिल या स्कूटी..
उन्होंने बताया कि ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’..16000 रूपये तक की छूट का पाने का सुनहरा अवसर..स्कीम सिर्फ 3 दिन या बीएस 4 के स्टॉक रहने तक। उन्होंने आगे बताया कि पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर 6000 हजार रु की नगद छूट एवं 10000₹ बीएस-4 और बीएस- 6 के मूल्य में अंतर का लाभ उठाएं।
सुदीप ने बताया ‘अग्रवाल TVS’ में लेकर आइये अपना पुराना दुपहिया वाहन और एक्सचेंज कराकर घर ले जाइये। TVS की बीएस- 4 टेक्नोलॉजी की मोटरसाइकिलस या स्कूटर जैसे TVS अपाचे, TVS विक्टर, TVS स्टारसिटी + TVS जुपिटर..कम ब्याज दर, छोटी मासिक किश्त, सीमित कागजी कार्यवाही पर 95 प्रतिशत तत्काल फाइनेंस सुविधा अग्रवाल TVS भट्टीपारा, बैकुंठपुर में।

शो रूम संचालक ने कहा महाबचत करने का आखिरी मौका बीएस 4 मॉडल्स के स्टॉक रहने तक ही है।
तो फिर सोचना कैसा…आज ही चले आइये अग्रवाल TVS भट्टीपारा, बैकुंठपुर में और अपनी मनपसंद दुपहिया वाहन बुक कराइये…
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें अथवा निम्न नम्बरो पर कॉल करें- 7000948514, 8959068071