अधिक दाम पर मास्क बेचा.. मेडिकल दुकान के संचालक को जेल, हुई कार्रवाई..
जिला प्रशासन की टीम ने छत्तीसगढ़ मेडिकल दुकान के संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। अधिक दाम पर मास्क बेचने के मामले में संचालक हरीश शितलानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जांजगीर जिला प्रशासन की टीम को नैला क्षेत्र में संचालित छत्तीसगढ़ मेडिकल दुकान में अधिक कीमत पर मास्क बेचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज SDM की टीम ने दबिश दिया। वहीं छत्तीसगढ़ मेडिकल दुकान के संचालक को गिराफ्तार कर कार्रवाई की।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मास्क और सेनेटाइजर सहित अन्य को अधिक कीमत पर बेचने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी किया था। बावजूद ऐसे करने वालों के खिलाफ प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है।आभार आईबीसी