
कोरोना वायरस::युवा पत्रकार दीपक टंडन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया अपना योगदान….
रायपुर
फिल्मी छत्तीसगढ़ पत्रिका के संपादक व युवा पत्रकार दीपक टंडन ने नोवल कोरोना वायरस COVID-19 के रोकथाम व जनता के प्रति अपनी सहजता दिखाते हुए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5011/- (पांच हजार ग्यारह रूपये ) का अपना योगदान दिया है। इस सराहनीय प्रयास के लिए छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जगत के वरिष्ठ निर्माता, निर्देशक व कलाकारों ने सहरानीय कदम बताया व किसी ने पहल किया। वही छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से प्रोडूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जैन ने सराहनीय पहल के लिए दीपक टंडन को साधुवाद दिया।
दीपक टंडन बताया की इस आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र की जनता की हरसंभव सहायता करने का संकल्प लेता हूं तथा सभी प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि आपसे जितना हो सके सहायता प्रदान करें एवं इस संघर्ष में सहभागिता अपनी दे, एवं जरुरतमंदो की मदद करें। आज हमारा देश एवं प्रदेश महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है, इसको जड़ से खत्म करना है आये इस महामारी को मिलकर खत्म करें। एवं जनता को जागरूक करें व जागरूक रहें एवं सभी अपने घर पर रहें एवं सरकार के निर्देशों का पालन करें।