शहर में जारी होगी किराना व अन्य सामानों की अधिकृत मूल्य सूची…एसडीएम ने ली व्यापारियों की बैठक…आम लोगो को मिलेगी राहत…
अमरजीत सिंह (बैकुण्ठपुर)
कोरोना वाइरस से देश की जनता के बचाव के लिए ठोस कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्पूर्ण भारत में 21 दिन के लाकडाउन के आदेश के बाद, जनता के जीवनयापन को देखते हुए, रोजमर्रा के उपयोगी सामानों को कम कीमत पर बेचने तथा सामानों की घर पहुंच सेवा का प्रबंध कराने, जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए है। प्रधान मंत्री द्वारा दिए गए, निर्देशों का पालन करते हुए,शुक्रवार को SDM एएस पैकरा ने लिस्टेड सभी किराना दुकानों के व्यपारियों की कार्यालय में बैठक ली। बैठक में लाक-डाउन की स्थिति पर व्यपारियों के द्वारा रोजमर्रा के खाद्य पदार्थो को महंगे दामों पर बेचने की शिकायत के संबंध में बातें साझा करते हुए,सभी किराना व्यापारियों से दुकानों में बेची जा रही सभी सामान के कीमतों की सूची कार्यालय में जमा करा लिया गया है। सूची के संबंध में SDM पैंकरा ने बताया कि, कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर, लाकडाउन कर सभी को घर पर ही रहने की हिदायत दी गयी है।साथ ही ग्राहकों को इस कठिन समय पर सहयोग करते हुए कम कीमत पर सामान बेचने की भी अपील के गयी है। पर कुछ व्यापारियों की कालाबाजारी चरम सीमा पर है।इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए, विक्रेताओं से सभी सामानों की रेट लिस्ट जमा करा लिया गया है। SDM पैंकरा ने कहा कि, यह सूची कलेक्टर व फ़ूड इंस्पेक्टर के समक्ष रखा जाएगा।जिस पर विचार कर सभी सामानों की कीमत तय करते हुए,सभी व्यापारियों को सूची का वितरण कर, तय की गई कीमतों पर ग्राहकों को रोजमर्रा के सामानों का विक्रय करने व सभी को इसका पालन करने निर्देशित भी किया जाएगा। साथ ही सभी ग्राहकों के लिए सामानों की घर पहुंच सेवा भी जल्द शुरू की जाएगी।जिससे कि किसी भी ग्राहक को इस मुश्किल घड़ी में परेशानियो का सामना न करना पड़े।