संक्रमण रोकने की कवायद में अस्थाई मण्डी में तब्दील हुआ स्टेडियम… कलेक्टर दीपक सोनी की पहल से सोशल डिस्टेंस पालन के साथ रोजमर्रा की जरूरतों की उपलब्धता हो रही पूरी…
विक्की तिवारी
जिले भर में शुरू हुई यह कवायद, सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से कराया जा रहा पालन
सूरजपुर 27 मार्च । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा जारी निर्देष के परिपालन में स्थानीय परिवेष अनुसार जिले में रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी सामाग्रियों को मंडी में भीड़भाड से फैलने वाले संक्रमण से बचाव के साथ उपलब्धता के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के सतत् निगरानी में कवायदों के पालन के क्रम में सबसे महत्वपूर्ण पहल बतौर जिला मुख्यालय में स्टेडियम ग्राउंड परिसर को सुरक्षित मण्डी के तर्ज पर संचालन शुरू कराया गया है। इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रो में भी आमजन की सुविधा अनुसार इसी तरह की पहल शुरू कराया जा रहा है। पूर्व में इन स्थानों पर आमजनों को रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीद करने के दौरान सोषल डिस्टेंस मेंटेंन करने में समस्या उत्पन्न हो रही थी, इस महत्वपूर्ण समस्या को त्वरित स्वयं संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर सूरजपुर स्टेडियम ग्राउंड में सभी सब्जियों व फलों सहित अन्य रोजमर्रा की सामग्रियों को षिफ्ट किया गया है। जिसमें प्रषासन के द्वारा सभी ठेले व व्यापारी के स्थान को मार्क कर निर्धारित किया गया है जिसमें निर्धारित दुरी का ध्यान रखा गया है इसके साथ ही ग्राहकों को भी खरीददारी के समय प्रषासन द्वारा ठेलों के सामने की गई मार्किंग में रहकर ही सामान खरीदने के निर्देष हैं जो एक दुसरे से एक मीटर की दुरी को ध्यान में रखकर मार्क किये गये हैं।
इधर कलेक्टर के निर्देष पर जिले के अधिकारी लगातार इन स्थानों में अपनी नजर बनायें हुए हैं और निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही पुलिस की कड़ी निगरानी के साथ प्रसाषन द्वारा तय समय में ही ग्राहक खरीददारी कर रहे हैं। इसके साथ ही इसी प्रकार की व्यवस्था सभी नगरीय निकायों में भी की गई है। इसके अलावा गाड़ीयों की पार्किंग को भी व्यवस्थित किया गया है। कोरोना महामारी से लड़ने में शासन व प्रषासन अपने तमाम जद्दोजहद में लगा हुआ है और और कई सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। लगातार लोंगों से अपील की जा रही है कि अनावष्यक ना निकले और आवष्यक वस्तुओं की खरीद करने आने पर मास्क लगायें, घर जाने पर खुद को सेनेटाईज करंे तथा निर्देषों का पालन करते हुए सभ्य नागरिक होने का परिचय दें साथ ही इस कठिन घड़ी में एकता के साथ कोरोना वायरस को हराने में सहयोग करें।