कालेज छात्रों की सुध ली कांग्रेस नेता राहुल भाई ने…संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाए
एनएसयुआई के प्रदेश सचिव एवं लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी के सांसद प्रतिनिधि राहुल भाई पटेल ने कुलसचिव संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर एवं अपने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को पत्र भेजकर(ईमेल) अवगत करवाया विगत दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के अध्यनरत छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया है। सरगुजा में विभिन्न क्षेत्रों(कोरिया,सूरजपुर, सरगुजा,बलरामपुर, जशपुर) से महाविद्यालयों के छात्रों के संदेश प्राप्त हुए हैं जिन्हें संज्ञान में लेकर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के छात्रों को भी विश्व व्यापी माहमारी नोवल कोरोना वायरस (कोविड 19) को मद्देनज़र रखते हुए छात्रों को पदोन्नति (जनरल प्रमोशन) दिए जाने की आवश्यकता है।
राहुल ने कहा हमे पूर्ण विश्वास हैं जल्द ही सरकार द्वारा छात्रों को इस माहमारी के दौरान एक बड़ी राहत दी जाएगी। उपरोक्त संदर्भ में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) आपसे आग्रह करता है विश्व व्यापी माहमारी नोवल कोरोना वायरस (कोविड 19) को मद्देनज़र रखते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के छात्रों को सामान्य पदोन्नति (जनरल प्रमोशन) दिए जाने के संबंध में उचित पहल कर छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए राहत देने की कृपा करें।