♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शिवनाथ सौन्दर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला लगाने 50 मीटर लंबा ज्ञापन देंगे मुख्यमंत्री को

शिवनाथ को पर्यटन स्थल बनाने छत्तीसगढ़ मंच चलायेगा हस्ताक्षर अभियान

दक्षिणापथ.दुर्ग / छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने शिवनाथ तट को सौंदर्यीकरण करने एवम लछ्मण झूला लगाने तथा इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर सितंबर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को 50 मीटर लम्बा हस्ताछर युक्त ज्ञापन सोपेंगे । तत्संबंध में ईश्वर सिंह ने बताया कि वह महमरा एनीकट निर्माण के समय से ही इसके लिए एकमात्र रूप से आवाज़ उठाते आ रहे है ।


सौंदर्यीकरण के साथ ही उन्होंने लक्मन झूला निर्माण की मांग लगातार व प्रमुखता से करते आ रहे है फलस्वरूप  उनकी मांग को अमल में लाते
हुए नगर निगम द्वारा अपने बजट में उक्त झूला निर्माण हेतु 1 करोड की राशि का प्रावधान अपने बजट में शामिल किया गया है ।

गृह जिला होने के कारण मुख्यमंत्री से उम्मीद

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के गृह जिला होने के कारण शिवनाथ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की उम्मीद जताते हुए मंच के अध्यक्ष ईश्वर राजपूत ने इसे शहर की सबसे बड़ी व प्रमुख मांग बताते हुए कहा कि इस ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करने हेतु उन्हे 50 मीटर लंबा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया जावेगा ।

ऊंट के मुंह में जीरा जाने के समान है यह राशि
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने कहा कि वह एकमात्र रूप से रायपुर स्थित महादेव घाट में लक्ष्मण झूला के निर्माण के आरंभ होने के समय से ही लक्ष्मण झूला निर्माण के लिए आवाज उठाते आ रहे हैं लगातार आवाज उठाने एवं समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने एवं विगत दो वर्षों से बजट पूर्व शहर हित हेतु मांगे गए सुझाव में आवेदन के माध्यम से सुझाव देते आ रहे है । इसके बाद ही निगम प्रशासन लक्मन झूला के निर्माण को दो बर्षो से बजट में शामिल करते आ रहा है । दो साल से इसके निर्माण हेतु एक करोड़ की राशि बजट में शामिल की जा रही जो कि ऊंट के मुंह में जीरा जाने वाली कहावत को चरितार्थ करती है जबकि रायपुर में लगभग साढ़े 6 से 7 करोड़ रुपए की राशि लक्ष्मण झूला के लिए खर्च की गई ।

सपना साकार होने का इंतजार
सितंबर माह से नोका विहार हेतु बोट चलाए जाने एमआईसी में पारित प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त व स्वागत करते हुए मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने कहा कि वह उनके सपने को साकार करने जैसा होगा वह लगातार विगत कई वर्षों से शिवनाथ के सौंदर्यीकरण एवम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग करते आ रहे हैं। जिसके तहत उन्होंने लक्मन झूला लगाने नौका विहार हेतु मोटर बोट, पैदल बोट चलाने ,प्रकाश व्यवस्था हेतु आकर्षक रंगीन लाइट ,संगीतमय फव्वारा, सुंदर घाटों का निर्माण ,बैठने हेतु आराम कुर्सी बच्चों के मनोरंजन हेतु फिसलपट्टी ,
झूला एवं अन्य निर्माण कार्य कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता हैं।

 

ईश्वर सिंह राजपूत

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close