♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रायगढ़ में देश की सबसे बड़ी आधुनिक धर्मशाला अग्रोहाधाम तैयार….. राष्ट्र को समर्पित करने पहुंचेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता और इनके विशिष्ट आतिथ्य में 27 दिसंबर को सर्वसमाज को होगा समर्पित विशाल आधुनिक अग्रोहाधाम …

 

रायगढ़।

शहर में देश की सबसे बड़ी धर्मशाला अग्रोहाधाम का निर्माण कार्य के बाद भव्य लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। 27 दिसंबर सांय 4 बजे भारत सरकार के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के मुख्य अतिथि व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता लोकार्पण कर समाज हित में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

रायगढ़ शहर में देश की सबसे बड़ी धर्मशाला अग्रोहा धाम का निर्माण कराया गया है जिसमें 84 कमरे, 5000 स्क्वायर फीट का बैंक्विट हॉल, 40 हजार वर्गफीट का ओपन लॉन, शानदार किचन, 200 कर की पार्किंग स्टाफ डॉरमेट्री के साथ संपूर्ण सुविधा युक्त रायगढ़ ही नहीं प्रदेश के लिए एक गौरवशाली धरोहर होगा।
अग्रोहाधाम का निर्माण अग्रोहाधाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया गया है। इस चैरिटेबल ट्रस्ट में 31 सदस्य हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और सचिव सुशील मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया की 6.40 एकड़ में निर्मित अग्रोहा धाम सर्वसमाज के लिए समर्पित होगी। जहां न्यूनतम दर पर शादी विवाह, धार्मिक, समाजिक कार्यक्रमों हेतु उपलब्ध रहेगा। इन्होंने बताया कि यह भारत का सबसे बड़ा धर्मशाला आधुनिक युग के हिसाब से तैयार कराया गया है। जहां सर्वसुविधा युक्त एक गौरवशाली धरोहर साबित होगी।

अग्रोहा धाम के लोकार्पण कार्यक्रम भारत सरकार के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के मुख्य आतिथ्य व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि के तौर पर गोपाल सारण गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल सम्मेलन, बृजमोहन अग्रवाल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, ओपी चौधरी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, संपत अग्रवाल विधायक बसना, गौरी शंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन, जयसिंह अग्रवाल पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, बृजलाल गोयल अध्यक्ष श्री राम मंदिर ट्रस्ट रायपुर, अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री व विधायक बिलासपुर, राजेश अग्रवाल विधायक अंबिकापुर, कृष्ण कुमार गुप्ता पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विजय अग्रवाल पूर्व विधायक रायगढ़, सजन पटवारी अध्यक्ष रश्मि ग्रुप एवं अग्र बंधुओं एग्रो की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न होगा।
ट्रस्ट द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के अलावा निकटवर्ती राज्यों के अग्रवाल समाज के प्रमुखो का भी इस दौरान मौजूदगी रहेगी। राष्ट्र के नाम समर्पित विशाल अग्रोहा धाम धर्मशाला के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के स्वागत में भव्य आतिशबाजी व लाइटिंग की सजावट रंग-बिरंगे टेंट पर महाराजा अग्रसेन जी की छायाचित्र के साथ अग्रवाल धाम मिनी हरियाणा के रूप में आकृति ले रहा है। यह धाम किरोड़ीमल की नगरी को दानशीलता का एक नया अध्याय लिखेगा। 27 दिसंबर की शाम 4:30 बजे अतिथियों के आगमन के पश्चात 4:50 बजे भवन का फीता काटकर लोकार्पण कार्यक्रम, तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन किया जाएगा। लोकार्पण उपरांत लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुष्प अर्पित किया जाएगा स्वागत और उद्बोधन कार्यक्रम उपरांत दानदाता प्लैटिनम डॉरमेट्री लिफ्ट दानदाता डायमंड गोल्डन सिल्वर सहित विशेष दानदाताओं को मंच से मोमेंटो प्रदान कर आभार व्यक्त किया जाएगा। तत्पश्चात अग्र बंधु के लिए राजकुमारी माता माधवी की हाइट व रसोई का आयोजन किया गया है ।
अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ट्रस्टी दीपक डोरा ने भी सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश के आगरा बंधुओ से व रायगढ़ के अग्रवाल परिवारों से सब परिवार आने की अपील की है । साथ ही 27 दिसंबर को प्रत्येक घरों में 11 वी अगर ध्वज लगाकर महाराजा अग्रसेन जी के इस लोकार्पण को त्यौहार जैसा स्वरूप प्रदान करने का आग्रह किया गया है। अग्रवाल धाम के 31 ट्रस्टों की सहभागिता इस विशाल धर्मशाला को बनाने की प्रतिज्ञा आज सरकार हो रही है। ट्रस्टियों में राधेश्याम लेंधरा, मोहन अग्रवाल कोतबा, नर्सिंग केडिया, राकेश अग्रवाल, सुशील मित्तल, संजय अग्रवाल एनआर, जगदीश बंसल, बंटी सिंघानिया, पंकज होंडा, आनंद बंसल, सुनील रामदास, प्रमोद अग्रवाल डीपीएस, दीपक अग्रवाल डोरा, राजकुमार अग्रवाल गोडम, नानक बंसल, सुरेश बंसल, कमल जिंदल, बजरंग मित्तल, बजरंग अग्रवाल राम भगत, सुनील सुल्तानिया, अनूप बंसल, मुकेश अग्रवाल, निमेष अग्रवाल नवदुर्गा, अरुण अग्रवाल, संजय सिंघल, शंकर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, बंटी डालमिया, सुशील अग्रवाल, कमल अग्रवाल सरिया, अजय जैन नर्मदा है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल कहा गया कि लोकार्पण कार्यक्रम समाज के प्रत्येक अग्रबंधु युवा माटी शक्ति सहित सभी नागरिकों में हर्षोल्लास का पर्व जैसा माहौल रायगढ़ में एक नया कीर्तिमान सर्व सुविधा युक्त अग्रोहा धाम के रूप में तैयार होकर भारत के मानचित्र में रायगढ़ का नाम गौरवशाली होने जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र को समर्पित कार्यक्रम में समस्त रायगढ़ वासियों से साक्षी बनने की अपील की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close