तालाब में उठती दुर्गध व सड़न से लोग परेशान
कोष्टा तालाब का पानी प्रदूषित , हजारो मछली मर गई
दुर्ग / छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं जय शीतला युवा वृंद के सचिव रामदास यादव ने कहा कि विवेकानंद वार्ड में स्थित कोष्टा तालाब का पानी प्रदूषित होने व तीन दिन पहले हजारों की संख्या में मछलियों के मरने से तालाब में उठती सड़न व दुर्गंध के कारण वहां निस्तारी करने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ।
तालाबों पर चिंता जताने वाले महापौर एवं विधायक इस तालाब की सुध ले
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने कहा कि तालाबों की चिंता करने वाले महापौर एवं विधायक से इस दिशा में तत्काल साफ सफाई व्यवस्था करवाने का अनुरोध करते हुए कहा कि उक्त तालाब में रोजाना सैकड़ों लोग निस्तारी करते हैं जिसमें गिरधारी नगर, गया नगर, उरला के लोग शामिल है ।उक्त तालाब के बगल में तीन चार वार्डो का कचरा एकत्र किया जाता है परंतु कचरा कई कई दिनों तक उठाया नहीं जाता ।
जिससे पानी गिरने के कारण यह कचरा एवं कचरे की गंदगी तालाब में जाने से यह तालाब भी प्रदूषित हो रहा है आधा तालाब जलकुंभी से पटा है ।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ,दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल ,मोहन चौहान ,मोहन भाई ,गुरदेव सिंह भाटिया जय शीतला युवा वृंद के सचिव रामदास यादव ने निगम प्रशासन एवं महापौर व विधायक से इस दिशा में तत्काल पहल करते हुए इस तालाब में तथा आसपास साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने का अनुरोध किया है ।