♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

किसानों को किया जागरूक, ठगी से बचने के बताये उपाय

वल्र्ड विजन इंडिया और किसान उत्पादन संस्थान बालोद का आयोजन
गुण्डरदेही। गुण्डरदेही थाना अंतर्गत ग्राम खल्लारी में किसान उत्पादन संस्थान बालोद के तत्वाधान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में किसानों को ठगी से बचने के उपाय बताये गये, किसान के्रडिट कार्ड कैसे सुरक्षित तरीके से बनाये, क्रेडिट कार्ड से होने वाले ठगी एवं उससे बचने के उपाय, कृषकों को कम ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर होने वाली ठगी एवं किसानों की जमीन पर अत्यधिक रकम देकर टॉवर लगाने के नाम पर की जाने वाली ठगी, ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक लाभ का झांसा देकर लोकल एजेंट के माध्यम से किसानो से पैसा जमा करवाने वाले चिटफंड कंपनी के विषय में विस्तृत जानकारी के साथ ही साइबर अपराध की जानकारी में फर्जी फोन कॉल, एटीएम से होने वाले ठगी, एटीएम क्लोनिग, एटीएम बुथ का उपयोग करते समय सावधानिया, एटीएम पिन कैसे अंकित करे, फर्जी लाटरी लगाने के नाम पर ठगी, इंश्योरेन्स कंपनी, बीमा कंपनी के नाम पर होने वाली ठगी, नौकरी लगाने के नाम पर ठंगी, ग्रामीण क्षेत्रों में जेवर चमकाने के नाम पर होने वाले ठगी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं एैसी घटनाओं से सावधान रहने की अपील की गई।
इसके अतिरिक्त बालक, बालिकाओं से संबंधित यौन अपराध जूवेनाईल जस्टिट एक्ट, बालको का देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम व पाक्सो एक्ट व बाल विवाह अधिनियम, बाल श्रम कानून, राईट एजुकेशन, सोशल मिडिया का सुरक्षित उपयोग, बालको के प्रति दायित्व, महिलाओ से संबंधित भादवि. से जूड़े प्रावधानों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। पूरे कार्यक्रम में नाबर्ड केएम बारा, बालोद किसान उत्पादक संस्था के रवि प्रसाद, गजेन्द्र, संचालक मंडल परस राम साहू, टीकमचंद साहू, कृषि विज्ञान केन्द्र बालोद के वैज्ञानिक डा. केआर साहू एवं ईएसएएफ व वल्र्ड विजन इंडिया के अधिकारीगण व थाना गुण्डरदेही से थाना प्रभारी रोहित मालेकर व स्टॉफ, ग्राम खल्लारी के ग्राम सरपंच उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close