मनरेगा के काम मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही…जनपद सीईओ बोले पता है…लेकिन मैं वीसी में बिजी हूँ…
कोरिया जिले में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के लिए कितने संजीदा है इसका पता सिर्फ इस बात से पता चलता है कि जब मनरेगा में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन न होने की जानकारी जनपद सीईओ बोल रहे हैं…पता है। लेकिन इस सुधारने का प्रयास नही किया जा रहा है।
एक तरफ देश के पीएम और राज्य के सीएम कोरोना को लेकर काफी गम्भीर हैं और इसका संक्रमण न फैले इसके लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोरिया जिले के खड़गवां जनपद पंचायत के ग्राम सावँला के जोबापार में मनरेगा योजना के अंतर्गत बन रहे डेम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने की बात भाजपा नेता संजय अग्रवाल को पता चली तो उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ अग्निहोत्री से बात की तो बड़े बेपरवाह अंदाज में कहा पता है जानकारी मिली है। जब उनसे पूछा गया कि इस सम्बंध में उन्होंने कोई निर्देश दिया है तो साहब ने और भी गैर जिम्मेदाराना अंदाज में कहा कि मैं अभी वीडियो कांफ्रेंसिंग में बिजी हूं, बाद में देखता हूँ।
भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि जिले के अफसर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कितने गम्भीर हैं।