अब शराब दुकान 14 अप्रैल तक रहेंगी बन्द…पहले था यह आदेश…रजिस्ट्री कार्यालय भी…बार..क्लब…भी
छग राज्य सरकार ने शराब दुकानों को अब 14 अप्रैल तक बन्द रखने का निर्णय लिया। वही रेस्टोरेंट व होटल बार, क्लब भी 14 अप्रैल तक बन्द रहेंगे। इसके अलावा सभी पंजीयक कार्यालय भी इसी अवधि तक लॉक डाउन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पहले सरकार ने शराब दुकानों को 7 अप्रैल तक बन्द रखने का आदेश जारी किया था। आपको बता दें कि कोविड -19 वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे हिंदुस्तान में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है।