तारा बार्डर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर …आवश्यक सामग्रियों का ही होगा परिवहन…
सूरजपुर से विक्की तिवारी
कोरोना संक्रमण व प्रभाव से जिलेवासियों को सुरक्षित रखने के लिए हर गतिविधि पर नियमित समीक्षा व निगरानी करनें में कलेक्टर दीपक सोनी अलग-अलग मोर्चा पर संयुक्त टीम बतौर जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बीते गुरुवार की रात में कटघोरा में कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी को देखते हुए,कलेक्टर व एसपी नें पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।इस दौरान उन्होंने अंतर जिला की बार्डर को पूर्णतः सील करने के जारी आदेश का परिपालन करनें के साथ साथ पुलिस व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष एहतियात बरतते हुए, सीमाओं को पूर्णतः सील करने के दिशा में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर सख्त पहरा शुरू करा दिया है,इसके अलावा आज एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार सहित अधिकारियों की अलग-अलग टीम के साथ जगह-जगह पर जांच पेट्रोलिंग तथा फिक्स पिकेट के माध्यम से लाॅकडाउन का पालन कड़ाई से करवाने के निर्देश पर अमल किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री सोनी ने बताया है कि कोरबा जिले की सीमा प्रारंभ होती है, जो पूर्णतः सील है । यहां भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है किसी भी सूरत में बॉर्डर से किसी की आवाजाही नहीं होने दी जा रही है, केवल अति आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को बारीकी से चेक करने के उपरान्त ही प्रवेश दिया जा रहा है इसके अलावा किसी अन्य वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है, सूरजपुर जिले की सीमा के भीतर न तो कोई प्रवेश कर सकेगा और न ही जा सकेगा। जिनको इसकी जानकारी नहीं है उन्हें इस बात से अवगत कराकर वापस भेजा जा रहा है।
नागरिक कर रहे प्रशासन को सहयोग-
तारा बार्डर पर स्थित बैरियर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व एसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत् वहां मौजूद गांव के सरपंच, सचिव, पटवारी, डाॅक्टर व स्थानीय नागरिक से चर्चा कर गांव की सरहदी छोटी-छोटी सीमाओं को सील करवां दी गई है जिसमें खास तौर पर ग्रामीणजन सहयोग कर रहे ।इसके अलावा प्रशासन व पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर डटे हुए है। कलेक्टर दीपक सोनी ने उन्हें समझाईश दी कि नागरिकों की सुरक्षा तभी संभव है जब गांव में कोई बाहरी व्यक्ति न रूके, संक्रमण न फैलाए, पैदल आने-जाने वाले रास्ते पूर्णतः सील कर दी जाए इस पर सभी ने एक स्वर में प्रशासन व पुलिस को पूर्ण सहयोग करने की बात कही। प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणजन खुश नजर आए और कोरोना संक्रमण को रोकने में संवेदनशीलता दिखाई और प्रशासन व पुलिस को धन्यवाद दिया। इस दौरान एसडीएम सूरजपुर पुष्पेन्द्र शर्मा, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, सीईओ जनपद प्रेमनगर एम.एल.वर्मा, नायब तहसीलदार उमेश कुशवाहा, चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी, एएसआई संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक दौलत राम, सरपंच ग्राम पंचायत तारा सदन, सचिव रामबिलास यादव, डाॅक्टर रंगनाथ उपाध्याय, पटवारी सहित कई ग्रामीणजन मौजूद रहे।