कोरोना की जंग में साथ दे रहे जैन समाज द्वारा सोलहवें दिन भी रही रही जरूरतमंदों की मदद…
रायपुर: प्रदेश के मुख्य भूपेश बघेल के आह्वाहन पर छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं उनकी टीम द्वारा लगातार 15 दिनों से खंभारडीह, देवेंद्रनगर, पंडरी-मोवा, कोतवाली थाना व रायपुर स्मार्ट सिटी के माध्यम से रोजाना लगभग 2000 भोजन के पैकेट्स वितरित किया जा रहा है, साथ ही रायपुर के विभिन्न चौक चौराहों में कार्यरत सैकड़ों पुलिस के जवानों, लॉकडाउन में फंसे छात्र-छात्राओं, मजदूरों, प्राइवेट कर्मचारी व बस्तियों में रहने वाले बेसहारा परिवारों को घर पहुंचाकर भोजन, छांछ, कच्चा राशन भी वितरित कर रहें है।
इस सेवा कार्य में टैगोर नगर जैन समाज, दीनदयाल उपाध्याय नगर जैन समाज, फाफाडीह जैन समाज, शंकर नगर जैन समाज का सहयोग मिल रहा है, इसके साथ ही वृहद स्तर पर दादाबाड़ी ट्रस्ट, सुराणा भवन, श्री दिगंबर जैन महासमिति व अनेक जैन संस्थाओं द्वारा प्रत्येक दिन हजारों लोगों की मदद के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में बड़े पैमाने पर राशि भी जमा कराई जा रही है।