
बड़ी खबर::लॉक डाउन के बीच अम्बिकापुर के दो व्यापारी रहस्यमय ढंग से लापता…शुक्रवार रात इनोवा कार से थे निकले…कार बरामद…कोरोना के बीच पुलिस के लिए नई चुनौती…
लॉक डाउन के बीच अपनी इनोवा कार से निकले अम्बिकापुर के दो व्यापारी शुक्रवार की रात से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। बताया जाता है कि सफेद इनोवा क्रिस्टा कार क्रमांक CG 15 DH 8449 से सुनील अग्रवाल(40) और चचेरा भाई सौरभ अग्रवाल कल शाम आठ बजे निकले और फिर नहीं लौटे। परिजनों ने पतासाजी की तो पता भी नहीं चला। हालांकि इनोवा लावारिस हालत में अम्बिकापुर के आकाशवाणी चौक के निकट रात में ही बरामद हो चुकी थी।
कोविड-19 वायरस के संक्रमण के चलते लॉक डाउन और धारा 144 लागू होने की वजह से वाहनों की आवाजाही भी बन्द है। वहीं कलेक्टर ने सरगुजा की सभी सीमा को भी सील करा दिया था। ऐसे में इन दोनों व्यापारियों का शहर से इस तरह लापता हो जाना पुलिस के लिए सरदर्द बन गया है। हालांकि एसपी आशुतोष सिंह ने इनकी पतासाजी के लिए तीन टीमें बनाई हैं। वहीं IG सरगुजा रतन डाँगी खुद पूरे मामले की खुद निगरानी कर रहे हैं।