लॉक डाउन के बावजूद बिना वजह…बिना मास्क लगाए… घूमने वालों को कोरिया की चरचा पुलिस दे रही कुछ इस तरह दे रही समझाइश…देखिए वीडियो..
कोविड-19 वायरस के संक्रमण के बचाव के चलते लागू लॉक डाउन के बावजूद आवारा किस्म के नवयुवक पुलिस की मनाही के बावजूद लगातार सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। मास्क लगाना अनिवार्य होने के बाद भी यह युवक बिना मास्क के शहर में घूम रहे हैं, जिसकी वजह से कोरिया पुलिस लगातार इन का चालान भी कर रही है। इसके बावजूद इनको फर्क भी नहीं पड़ रहा है। इन सब को देखते हुए कोरिया जिले की चरचा पुलिस ने बेवजह घर से घूमने वालों को इस अनोखे अंदाज से समझा रही है। वीडियो:-