लाक डाउन के बीच शहर में दिखी रंगत… चाय होटल सलून ब्यूटी पार्लर आदि छोड़ सभी दुकाने खुली… लेकिन अधिकांश दुकानों में नियमों का पालन नहीं…
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद रविवार से कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर में भी अधिकांश दुकानें खुल गई है। हालांकि जिले में इस संबंध में अभी तक शासकीय एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। बावजूद इसके सोशल मीडिया एवं टीवी चैनलों में चल रही खबरों के आधार पर शहर में लगभग सारी दुकानें खुल गयी हैं। पुलिस द्वारा भी इन खुली दुकानों को बंद कराने की कार्यवाही नहीं करने से दुकानदारों में भी संतोष व राहत है। लगभग डेढ़ माह बाद दुकान खुलने से अब बाजार में भी रंग दिखाई दे रही है लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। चाय, होटल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट और जिम को छोड़कर लगभग सारी दुकाने शहर में खुल गई हैं। लेकिन अधिकांश दुकानों में कोरोना वायरस को लेकर जारी निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। नियमों के मुताबिक सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए दुकान में केवल 2 स्टाफ को रखना है, ग्राहक और दुकानदार दोनों को मास्क लगाना अनिवार्य है, इसके अलावा दुकान के बाहर हाथ धोने के लिए हैंड वास साबुन या सैनिटाइजर रखना भी अनिवार्य है लेकिन अधिकांश दुकानों में इसका पालन देखने को नहीं मिल रहा है। इसके अलावा युवा वर्ग के लोग उस शहर में दुपहिया वाहन में एक बार फिर बेवजह घूमते नजर आने लगे हैं। दुकान का समय पहले की तरह ही सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक निर्धारित रहेगा।