
बड़ी ब्रेकिंग:: छग में फिर मिले कोरोना के 11 नए मरीज…आज दिन भर में हुए 16 केस…कुल इतने हैं एक्टिव..
छत्तीसगढ़ में अभी फिर 11 नए कोरोना मरीज मिले है। जिसकी पुष्टि एम्स ने की है। जिसमे राजनांदगांव से 10 और बलौदाबाजार से 1 मरीज शामिल है। सुबह ही 5 केस आए थे, जिसमें 5 रायगढ़ और 1 जशपुर से कोरोना संक्रमित मरीज मिला था।
अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 124 हुई। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 188 संक्रमित मिले है। जिसमें 64 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, शेष 124 मरीजों का उपचार जारी है।