♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गांव के जीरो शहर मां हीरो’ ….  यूट्यूब चैनल में रिलीज होते ही मचाया धमाल ….छ्त्तीसगढ़ियों और युवाओं को प्रेरित करने वाली फायर फिल्म की ऐसी है कहानी … घर बैठे आप भी जरूर देंखे 

 

 

रायपुर.

छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध निर्देशक, लेखक उत्तम तिवारी, एवम् छॉलीवुड के बाहुबली फिल्म निर्माता, एक्शन स्टार मनोज राजपूत की मेगा स्टारर, बहु प्रतिक्षित, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़े बजट की छत्तीसगढ़ी फिल्म “गांव के जीरो शहर मां हीरो” 7 अप्रैल आज रविवार को “मनोज राजपूत फिल्मस” यूट्यूब चैनल पर रीलिज हुई |
छत्तीसगढ़ के सिने प्रेमियों को मनोज राजपूत फिल्मस का इस झुलसती गर्मी में घर बैठे मनोरंजन का यह अनमोल उपहार है ।
फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो” दो माह पहले ही छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स थियेटरों मे रीलिज़ हुई थी, जिन्होंने भी टाकीज़ों मे यह फिल्म देखी, दर्शको ने बहुत तारीफ की थी, फिल्म के निर्माता एवं हीरो मनोज राजपूत जी की दिली तमन्ना है कि छ्त्तीसगढ़ियों और युवाओं को प्रेरित करने वाली यह बेहतरीन पारिवारिक, मोटिवेशनल , और जबरदस्त इंटरटेनिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म जन जन तक और हर घर तक जल्द से जल्द पहुंचे, इसीलिये इस फिल्म को टाकीज़ों में रीलीज़ होने के दो महीने के अंदर ही दर्शकों के फ्री मनोरंजन के लिये यूट्यूब पर रीलिज़ किया गया
पारिवारिक ताने बानों से बुनी, गांव के सामान्य से पढ़े लिखे एक छत्तीसगढ़िया कर्मठ नौजवान की, गांव से शहर आकर बड़े बड़े परदेशिया व्यापारियों से संघर्ष और अपनी मंजिल फतह करने की, मनोज राजपूत के जीवन की एक वास्तविक प्रेरणादायी कहानी है, इस फिल्म में बेहतरीन जबरदस्त साऊथ के फिल्मों के स्तर का एक्शन, मजेदार कामेडी का तड़का, तकनीकी रूप से बेहद ही सशक्त, बेहतरीन गीत संगीत, छॉलीवुड और बॉलीवुड के नामी गिरामी सुप्रसिद्ध कलाकारों की सशक्त अदाकारी से भरपूर मसाला फिल्म है
फिल्म में मनोज राजपूत जी की बेहतरीन अदाकारी के साथ साथ तीन खूबसूरत हीराेइनो की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी छत्तीसगढ़ की नेचुरल ब्यूटी क्वीन इशिका यादव नें अपने बेहतरीन अदाकारी से दर्शको का दिल जीता है , वही छत्तीसगढ़ की नवोदित अभिनेत्री नेहा शुक्ला नें एक शहरी ग्लैमरस नायिका की भूमिका में वहीं फिल्म की तीसरी नायिका कलकत्ता की इषानी घोष नें अपने बेहतरीन नृत्य कौशल से सबका दिल जीता है।
बालीवुड के दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर साबित करने वाले, नेशनल एवार्डेड बॉलीवुड फिल्म “मसान” के लीड एक्टर भगवान तिवारी जी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिन्होंने शाहरूख खान की फिल्म रईस में भी मुख्य भूमिका निभाई है, बॉलीबुड के अनेकों फिल्मों और सीरियलों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अनुषा शर्मा नें भी इस फिल्म में अपने अभिनय का सशक्त छाप छोड़ा है। भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार कामेडियन संजय महानंद की बेहतरीन हास्य इस फिल्म में आपको देखने मिलेगा।
छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार धर्मेंद्र चौबे नें कैदी डान की सशक्त भूमिका , वहीं छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकारों पुष्पेंद्र सिंग, प्रदीप शर्मा, शीतल शर्मा, जयराम भागवानी, अर्जुन परमार सलीम अंसारी, पप्पू चंद्राकर, डमेेन्द्र सिन्हा, विनायक अग्रवाल, आलोक मिश्रा, उपासना वैष्णव, राजेंद्र कपूर, योगेश पांडे, लक्ष्मी नारायण कुंभकार, संजीव मुखर्जी, सत्तू ठाकुर जैसे कलाकारों नें अपने जबरदस्त अभिनय का लोहा मनवाया है।
संतोष साहू, राम यादव, विक्रम राजपूत, विकास राजपूत, शीतल जैन, मुक्ता बंसल, रोली चंद्राकर, सोमनाथ, संतोष भार्गव, मोहन आनंद, नेतराम श्रीवास, मनोज यादव, रघु ठाकुर, जीतेंद्र साहू, इंदल साहू, जैसे नवोदित कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीता है एवम् बाल कलाकार दर्शन जैन, कशिश अम्बाडे, अजय साहू नें तो मंजे हुये कलाकारों की तरह अभिनय कर चार चांद लगाया है।
गांव के जीरो शहर में हीरो फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग एवं पटकथा संवाद – उत्तम तिवारी, लक्ष्मी नारायण कुंभकार और अर्जुन परमार ने मिलकर की है, फिल्म के सह निर्देशक अर्जुन परमार और धर्मेंद्र चौबे हैं तथा कंटीन्यूटी निर्देशक लक्ष्मी नारायण कुंभकार और संजीव मुखर्जी हैं, और फिल्म के गीतों को अपने मधुर संगीत से सजाया है, छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार सुनील सोनी ने। बेहतरीन गीतों के रचयिता गीतकार हैं, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, गुरूदेव मौनीलाला, सुनील सोनी। गीतों को अपने मधुर स्वरों से सजाया है, सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, अनुराग शर्मा एवम् चम्पा निषाद नें।
फिल्म के डी ओ पी छालीवुड के सुप्रसिद्ध डी ओ पी तोरण राजपूत हैं, कैमरामैन राज ठाकुर हैं। बेहतरीन एडिटिंग, वाइस डबिंग, डी आई, आडियो मिक्सिंग ये सभी कार्य नीरज वर्मा के निर्देशन में श्रेष्ठ स्टुडियो रायपुर में किया गया है, ग्राफिक्स- प्रवीरदास , बैकग्राउंड म्यूज़िक – सोमदत्त पंडा, आडियो रिकार्डिंग – मिलन स्टूडियो कटक, म्यूज़िक अरेंजर – प्रफुल्ल बेहरा, कोरियोग्राफर – पंकज शील कलकत्ता, एवम् विलास राउत, मेकअप – विलास राउत, कृष्णा कास्टयूम- विलास राउत, रज्जू सरकार, राजेंद्र कपूर, एक्सन मास्टर- जुडो रामो चेन्नई, पोस्टर डिज़ाईन – मंडल ग्राफिक्स हैं। फिल्म का गानों को सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है एवं फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर तरुण सोनी (मां फिल्म्स) हैं।
फिल्म के कार्यकारी निर्माता एवम् प्रोडक्शन डिज़ायनर – विक्रम राजपूत, वित्तीय प्रबंधन – विकास राजपूत, मुक्ता बंसल, प्रोडक्शन – राजू नागरची, आर्ट – अश्वनी जंघेल , क्रियेटिव हेड – संताेष भार्गव थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close