
कोरिया से सनसनीखेज खबर… मासूम के साथ अनाचार में असफल रहने पर से पीट कर कुएं में फेंका…और 7 साल के छोटे भाई की कर दी हत्या..


शराफत अली मनेन्द्रगढ़
कोरिया जिले से काफी हृदय विदारक और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है दरअसल यहां को मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत डंगौरा के शंकरगढ़ में में शुक्रवार की शाम एक 17 वर्ष नाबालिग युवक ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ अनाचार करने का प्रयास किया। अनाचार में असफल रहने पर आरोपी ने बच्ची को पीट-पीटकर कुएं में फेंक दिया। वही बच्ची के 7 साल के चचेरे भाई की हत्या कर वहीं झाड़ियों में फेंक दिया। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। बच्ची कुएं में गिरने के बाद भी पानी मे ऊपर तैरती। उसकी आवाज सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे और बच्चे को सकुशल वापस निकाल लिया घटना के बाद से बच्ची काफी दहशत में है। बच्ची के शरीर मे जगह-जगह काटने व नोचने के निशान है। आरोपी युवक को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

