♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गांजे का सुट्टा लगाते ही चढ़ा नशा..तो…किराना दुकान में कर ली चोरी…इतना ही बाइक की चाभी भी…कोरिया पुलिस ने 24 घण्टे में चोरों को धर दबोचा…

अनूप बड़ेरिया

गांजे के नशे के आदतन आरोपियों ने नशा चढ़ते ही किराना दुकान का छप्पर तोड़कर ₹14000 नगद ₹10000 के इनामी कूपन व मोटरसाइकिल की चाबी की चोरी कर ली लेकिन सुबह जब नशा हिरन हुआ तो पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।

इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजय उर्फ बबलू खटिक पिता रामलाल खटिक उम्र 34 वर्ष साo बड़ा बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरी की किराना दुकान बड़ी बाजार में स्थित है। 26 दिसम्बर के रात्रि 09:00 बजे दुकान बंद कर ब्यापारी को पैसा देने का इंतजार कर रहा था व्यापारी नहीं आया तो पैसा को दुकान में रखकर घर चला गया। अगले दिन 27 दिसम्बर की सुबह खोला तो सामान बिखरा था… पेटी खुला था… दुकान के छत की एलवेस्टर सीट को तोड़कर अज्ञात चोर पेटी में रखा 14000 रूपये ईनामी कूपन तथा मोटर सायकल की चाबी चोरी कर ले गया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर 27 दिसम्बर को को अपराध  धारा 457,380 भा.द.वि. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। चोरी की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गई ।

SP चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पूलिस अधीक्षक कोरिया डॉ० पंकज शुक्ला, नगर
पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में चोरी गई संपति एवं अज्ञात आरोपी की पता साजी हेतु टीम बनाकर लगातार पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घटना  27 दिसम्बर को रात्रि 09:00 बजे के आसपास अजय उर्फ अज्जू, सागर सिंह, दुर्गेश सिंह विजय खटिक के दुकान से सटे शिवमंदिर में गांजा पी रहे थे। संदेह के आधार पर तीनों व्यक्यिों को तलब कर पूछताछ किया गया, जो बताये कि शिव मंदिर में गांजा पीते समय तीनों चोरी करने का प्लान बनाये। विजय खटिक के दुकान बंद कर घर जाने के बाद रात्रि 11:00 बजे सागर तथा दुर्गेश दुकान के बाहर खड़े होकर पहरेदारी कर रहे थे अज्जू मंदिर से दुकान की छत में चढ़कर सीट तोड़़कर अंदर घुंसकर पेटी में रखा रूपया एवं सामाग्री को चोरी कर बाहर निकला पहरे दारी कर रहे सागर तथा दुर्गेश को 2000- 2000 हजार रूपये देकर शेष रूपया को अपने घर ले जाकर पेटी के नीचे पन्नी में रखकर छिपा दिया था। आरोपी अज्जू से 10000 रूपये ईनामी कूपन तथा हीरो मोटर सायकल की चाबी, आरोपी सागर से 2000 रूपये, आरोपी दुर्गेश से 2000 रूपये जप्त कर आरोपी गण 01. संजय उर्फ अज्जु पिता दारा जाति पनिका उम्र 19 वर्ष निवासी शिवाजी चौक बड़ा बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरी 02. सागर सिंह पिता स्वo पकालू जाति गोंड़ उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ा बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरी 03. दुर्गेश पिता गुलाब सिंह जाति गोंड़ उम्र 19 वर्ष निवासी टिकरा पारा बड़ा बाजार चिरमिरी
थाना चिरमिरी को दिनांक 27.12.2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह, स.उ.नि. जे. डी. कुशवाहा एवं आरक्षक भानू प्रताप सिंह, वसीम रजा,अभिषेक द्विवेदी, दिनेश उईके, हीरत राम की सराहनीय भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close