आंगनबाड़ी सहायिकाओं, कार्यकर्ताओ व मितानिनों को सुरक्षा किट का वितरण* *नप अध्यक्ष शिशु सिन्हा की पहल*
रायगढ़-/-कोरोना जैसी विश्व व्यापी आपदा में भी अपने कार्यो को जिम्मेदारी पूर्वक ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने वाले नगर के 45 आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ,सहायिकाओं व मितानिनों को आज नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा जी द्वारा उनके कार्यो का सम्मान करते हुये सुरक्षा किट के रूप में भाप मशीन,सेनेटाइजर,मास्क का वितरण किया गया आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी महिलाये सुरक्षा किट पा कर गदगद थी बिना सुरक्षा के भी अपने कार्यो को सजगता से करने वाली इन महिलाओं के प्रति नप अध्यक्ष की सवेदनशीलता के लिये सभी ने अध्यक्ष नप का आभार ब्यक्त किया ।
सुरक्षा किट वितरण में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा,पीआईसी के सदस्य पार्षद नीरज शर्मा,पूनम चौहान,रितेश शर्मा,पार्षद प्रतिनिधि सरोज एक्का व नगर के गणमान्य नागरिक व पूर्व एल्डरमैन श्री सोमदेव मिश्रा जी की गरिमायी उपस्थिति में सुरक्षा किट का वितरण किया गया।
*कोरोनकाल में नप एक कदम आगे बढ़ा निभा रहा जिम्मेदारी*
कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम में डाल कर कर्तव्य का निर्वहन कर रहे कर्मचारियों जैसे शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका एवं मितानिनों के सुरक्षा के लिए ऐसे तो उनके नियोक्ता विभाग द्वारा पहल की जानी चाहिए पर नप घरघोड़ा द्वारा एक कदम आगे बढाते हुए शहर के विभिन्न विभाग में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना टीम नगर पंचायत की संवेदनशील जागरूकता का परिचय है ।