रायगढ़ जिला पुलिस विभाग ने डॉ.नायक को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़-/-रायगढ़ जिला पुलिस विभाग ने पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि दी है।शुक्रवार को एडिश्नल एसपी अभिषेक वर्मा ग्राम नावापाली पहुँचे।यहां उन्होंने दिवंगत डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ।इस मौके पर स्व.डॉ.नायक के सुपुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व उनके परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।इसके पहले दिन गुरुवार को सी.एसपी रायगढ़ अविनाश ठाकुर व जूटमिल थाना प्रभारी अमित शुक्ला ग्राम नावापाली पहुँचे थे।पुलिस विभाग के इन अधिकारियों ने भी स्व.डॉ.नायक को अपनी श्रद्धांजलि दी।इसी तरह सरिया,बरमकेला,पुसौर,व सारंगढ़ सहित अन्य थानों से प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी डॉ.नायक को श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे।