
नावा छत्तीसगढ़ी फिल्म ” कुरुक्षेत्र ” साईं कृष्णा फिल्म की पहेली मुजिकल प्रस्तुति ” दिल होगे मोर सराबोर ” का ट्रिजर रिलीज
नावा छत्तीसगढ़ी फिल्म ” कुरुक्षेत्र ” साईं कृष्णा फिल्म की पहेली मुजिकल प्रस्तुति ” दिल होगे मोर सराबोर ” का ट्रिजर रिलीज
Cg filim in. – साईं कृष्णा फिल्मों की पहेली म्यूजिकल प्रस्तुति ” दिल होगे मोर सराबोर ” का मोशन ट्रीजर रिलीज हो गया है l इसमें आपको फिल्म गालिब, सीरियल कोपा और जी सिनेस्टार फेम विशाल दुबे और मिस इंडिया ग्लोबल फेम अनुकृती पाण्डेय नजर आएगी l इसके साथ ही ये पहला अवसर होगा जब इन दोनों कलाकारों को छत्तीसगढ़िया अंदाज में देखेंगे l इसके प्रोड्यूसर उदय कृष्णा , को प्रोड्यूसर विनय कृष्णा , स्टोरी डायरेक्टर शांतनु पाटनवार , गायक ऋषभ सिह, श्रद्धा मंडल,संगीत डॉ रवि पटेल,कंपोजर ऋषभ सीह और रवि पैकरा है l यह वीडियो आपको बहुत जल्द साईं कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के युटुब चैनल पर देखने को मिलेगा
आपको बता दे की साईं कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले ही छत्तीसगढ़ी फिल्म ” कुरुक्षेत्र ” का निर्माण हो रहा है, फिलहाल लॉक डाउन के चलते इसकी शूटिंग रुकी हुई है l