
सारंगढ़ नगर अध्यक्ष ने ऑटो में घूम कर मोदी सरकार बढ़ती महंगाई का जताया विरोध बढ़ती महंगाई को लेकर सारंगढ़ में कांग्रेसी करेंगे आज चक्का जाम
सारंगढ़ न्यूज़ / सारंगढ़ कांग्रेस संगठन केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बढ़ती हुई महंगाई और मोदी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में ऑटो में घूम घूम कर लाउडस्पीकर के माध्यम से अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी चर्चा आम नागरिकों में होती रही। सारंगढ़ नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन अग्रवाल जी, जिला महामंत्री गोल्डी नायक के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की गलत नीतियों के साथ बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में वार्डो में जा जाकर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। नगर के वार्डों एवं मोहल्ले में पहुंचकर ऑटो में बैठकर मोदी सरकार की विफलता और बढ़ती महंगाई की ऑडियो चलाकर आम जनता को जागरूक करते रहे। वही नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि मोदी सरकार की गलत नीतियों और बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश एवं जिला कांग्रेस के आह्वान पर आज सारंगढ़ में आधे घंटे चक्का जाम एवं आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी जिसमें सारंगढ़ ब्लॉक एवं नगर के बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शामिल होंगे ।