
वकील के शंखनाद का हुआ असर::रेलवे लाइन के विस्तार हेतु फंड रिलीज पर महंत ने CM से की चर्चा..
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने उल्लेखनीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम के दौरान चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए विधानसभा में अपनी आसंदी से मुख्यमंत्री से राज्य शासन के हिस्से का फण्ड रिलीज़ करने लम्बी चर्चा करते हुए मुद्दा उठाने हेतु रेलवे डिवीज़न बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने सरगुजा और शहडोल दोनों सम्भागों सहित सम्पूर्ण कोयलांचलवासियों की ओर से कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त किया है.
एक ओर उपरोक्त जिस परियोजना को दो साल में पूरा कर लिए जाने की उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक घोषणा की गई थी, किन्तु तीन साल बीत जाने के बावजूद कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाने से क्षुभित अधिवक्ता पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यानाकृष्ट करने गाँधीचौक मनेन्द्रगढ़ में लगभग दस महीनों से लगातार घन्टानाद-सत्याग्रह जारी किए हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर 16 जून को ज़िले के सार्वभौमिक विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा करोड़ों की सौगात दिये जाने का विशेष कार्यक्रम-आयोजन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.महंत द्वारा अपनी आसंदी से उपरोक्त रेल-परियोजना का व्यापक तौर पर मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री से गम्भीरतापूर्वक अनुरोध करने से क्षेत्रवासियों में उम्मीदें जाग उठी हैं.
पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा फण्ड जारी कर देने के बाद छत्तीसगढ़ शासन से उनके हिस्से की धनराशि रिलीज़ होने की उम्मीदों भरी प्रतीक्षा लगातार की जा रही है, इसी तारतम्य में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुद्दे को विस्तारपूर्वक उनकी आसंदी से उठाया जाना महत्वपूर्ण और उनका बड़प्पन है, क्योंकि नागरिकों में राज्य सरकार के प्रति उम्मीदें जाग उठी हैं.
अधिवक्ता पटेल 25 अगस्त 2020 से प्रतिदिन अटूट जारी अपने घन्टानाद-आंदोलन के साथ ही मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, सविप्रा उपाध्यक्ष(राज्यमंत्री) गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल एवं कोरिया कलेक्टर से इस मुद्दे को लेकर सतत सम्पर्क बनाए हुए हैं।