
रक्तदान महादान – जननेता स्व रोशन लाल के जन्मदिन पर सराहनीय पहल ……20 जून को मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में है भव्य आयोजन …..करें आप भी शिरकत …..
*रक्तदान महादान – जननेता स्व रोशन लाल के जन्मदिन पर सराहनीय पहल*
*रायगढ़ – रायगढ़ शहर के पूर्व लोकप्रिय, जनप्रिय विधायक जननेता स्व. रोशन लाल अग्रवाल जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर अगामी दिनांक 20 जून को रायगढ़ शहर के सबसे सक्रिय रक्तदान हेतु समर्पित संस्था रक्तवीर परिवार एवं दैनिक जनकर्म परिवार के सयुक्त प्रयास से अगामी दिनांक को शहर के रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमे हर वर्ग, समाज के युवाओं से इस नेक काम में सहयोग कर रक्तदान करने की अपील सम्बन्धितों ने की है।*
*इस विषय में रायगढ़ शहर के धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष, समाजसेवी कृष्ण कुमार केशरवानी ने रायगढ़ शहर एवं आस पास स्थित सभी नवयुवकों एवं रक्तदान करने के लिए इछुक सभी रक्तदाताओं से विनम्र अनुरोध किया है कि आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी को नवजीवन प्रदान कर उनके परिवार को खुशियों से भर सकता एवं आपके रक्तदान से आपके शरीर में पुनः ताजा नया रक्त 15 दिनों के भीतर पुनः बन जाता है एवं आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी आप स्वस्थ रहेंगे।आपके रक्तदान से आज कोरोना केस के मरीजों, एवं अस्पताल में इलाजरत मरीजों को बहुत सहायता मिलेगी। उस रक्तदान शिविर में 18 वर्ष के युवाओं से लेकर 60 वर्ष तक के स्वस्थ व्यक्ति भाग ले सकते हैं एवं जो भी युवा या वरिष्ठ नागरिक वैक्सीन लगवाए हैं वे 15 दिनों के पश्चात ही रक्तदान करने इस शिविर में आकर अपना कीमती रक्त देकर अपने जनहितैषी होने का परिचय दे सकते हैं।*
*मेरी जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रकाश मिश्रा जी, डॉ अजय गुप्ता जी एवं डॉ शलभ अग्रवाल सहित अन्य डॉक्टरों ने भी रक्तदान करने हेतु अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।*
*रायगढ़ शहर के सभी रक्तदानवीरों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कोविड नियमों का पालन करते हुए एवं मास्क लगा कर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाइये।*