मुख्य गौ तस्कर पर अभिलंब जुर्म दर्ज करते हुए कार्यवाही करें प्रशासन नितेश सोनी
रायगढ़-/-लाखा गैरवानी मुख्य मार्ग पर हुए वाहन दुर्घटना में गौ माताओं की मृत्यु व कई गौमाता घायल हुई है जिससे कि रायगढ़ के समस्त गौ भक्तों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त हैl इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के रायगढ़ मंडल उपाध्यछ नितेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रशासन से मांग की है कि इस मामले पर केवल वाहन चालक पर जुर्म दर्ज करना पर्याप्त नहीं है इस मामले की तह तक जाकर पूरे मामले की विस्तृत छानबीन एवं जांच कराई जानी चाहिए कि यह गौमाता इस प्रकार वाहन में सभी जांच चौकियों को पार कर कहां जा रही थी और इनको किस कार्य के लिए ले जाया जा रहा था और इसमें किसकी मुख्य संलिप्तता है इसकी पूरी जांच कराई जानी चाहिए, जिससे कि असली मुजरिम तक पहुंचा जा सके और गोवंश की तस्करी हत्या पर रोक लगाया जा सकेl इसके लिए मुख्य तस्करों पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए ना कि केवल ड्राइवर के ऊपर मामला दर्ज कर मामले को रफा-दफा किया जाना चाहिए l जिस प्रकार से रायगढ़ जिले में गौ तस्करी का मामला बेखौफ बढ़ रहा है उससे कहीं ना कहीं जिम्मेदारों की मिलीभगत का अंदेशा होता है। भूपेश सरकार को और जिला प्रशासन को चाहिए कि गौ तस्करों पर मामला पंजीबद्ध कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए , यह ना केवल गौ तस्करी का मामला है बल्कि गौ माता पर आस्था रखने वाले करोड़ों गौ भक्तो की आस्था पर भी गहरी चोट है इसलिए इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लेकर कार्यवाही किया जाना चाहिएl