
विधायक प्रकाश नायक ने पहुनामति को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-विधायक प्रकाश नायक ने पुसौर क्षेत्र के ग्राम औरदा निवासरत पहुनामति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी हैं।बीते दिनों स्व.श्रीमती पहुनामति चौहान के दशगात्र कार्यक्रम में शरीक हुए और उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर दिवंगत के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर नगर निगम रायगढ़ के एल्डरमैन चंद्रशेखर चौधरी, किरण पंडा,परशु चौहान,सरपंच औरदा शुक्लाम्बर सारथी,पंच चौहान,सहित अन्य उपस्थित थे।