♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल के प्रधान पाठक की ऐसी करतूत संचालिका को ही फंसा लिया अपने प्रेम जाल में …… स्कूल स्कूल भवन का किराया भी कर लिया हजम …..कोसीर थाना से लेकर ….करतूत की शिकायत

 

रायगढ़।
जिले के कोसीर में गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल का संचालन किया जा रहा था जहां नगीना साहू को प्रधान पाठक की जिम्मेदारी दी गई थी। या यूं कहें कि पूर्व में इस स्कूल को कोई और संचालित कर रहा था बाद में इस स्कूल को नगीना साहू द्वारा चलाया जाने लगा और पूर्व स्कूल संचालक के भवन को 16 हजार रु महीनें के किराए पर लिया गया जिसकी दोनों पक्षो द्वारा स्टाम्प पेपर पर 11 माह का अग्रीमेंट किया गया। लेकिन नगीना साहू निवासी नरियरा मुड़पार मालखरौदा के रहने वाले इस शख्स की नजर ईश्वर प्रसाद चंद्रा की पत्नी पर थी। स्कूल संचालन के दौरान प्रधान पाठक नगीना साहू की बुरी नियत ने मंजू चंद्रा को अपने झांसे लेकर प्रेम जाल में फंसा लिया। इसकी भनक ईश्वर चन्द्रा को तब लगा जब उसने नगीना साहू को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तब उसके न सिर्फ पैर तले जमीन खिसक गई और प्रधान पाठक की करतूत का पता चला। घटना के बाद ईश्वर चन्द्रा द्वारा न सिर्फ नगीना साहू को स्कूल से बाहर किया और किराए की मांग की गई। लेकिन नगीना साहू द्वारा न किराया दिया गया बल्कि कोसीर के एक दूसरे गांव में पुनः स्कूल खोल लिया और गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिवावकों द्वारा टीसी लेने पर 2 हजार से 4 हजार रु तक कि वसूली भी बेधड़क करने लगा। टीसी के नाम पर अवैध उगाही की भनक लगने पर ईश्वर चन्द्रा द्वारा कोसीर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराया गया साथ ही स्कूल संचालन के लिए लिए गए भवन का किराया नहीं देने की भी शिकायत की गई है। बताया जा रहा है कि इस बुरी नियत वाले नगीना साहू द्वारा कोसीर के भांठागांव में बिना अनुमति के व संसाधन विहीन भवन में एक स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इसकी शिकायत भी जिला शिक्षा अधिकारी के यहां की गई है।

पीड़ित ईश्वर चन्द्रा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के यहां भी एक आवेदन देकर बुरी नियत व चरित्रहीन व्यक्ति को स्कूल संचालन की अनुमति न देने की गुहार लगाई गई है। आवेदन में कहा गया है कि ऐसे बुरी नियत वाले व्यक्ति को स्कूल संचालन करने से स्कूल की शिक्षीकाओं पर भी बुरी नियत रहती है। इसके अलावा गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल के बच्चों के अभिभावकों से टीसी के नाम पर पैसों की मांग से अभिभावक परेशान हैं इसकी भी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की गई है कि ऐसे व्यक्ति को स्कूल संचालन की अनुमति न दी जाए जो समाज की महिलाओं के प्रति बुरी नियत रखता हो। वही कोसीर थाना में दिए गए शिकायत में बुरी नियत रखने वाले नगीना साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close