जिला कांग्रेस सचिव प्रकाश त्रिपाठी हुए हिट विकेट.. 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड..
जिला कांग्रेस सचिव प्रकाश त्रिपाठी हुए हिट विकेट..
6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड
जिला अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ को भेजा अनुशंसा का पत्र..
अनूप बड़ेरिया
अपने ही विधायक के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया में आक्रमक पोस्ट करने वाले कांग्रेस के जिला सचिव खुद हिट विकेट का शिकार हो गए। जिला अध्यक्ष ने 6 साल के लिए अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
दरअसल कांग्रेस के जिला सचिव प्रकाश त्रिपाठी ने लगातार मुखर हो कर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल का विरोध किया। लेकिन उनका यह विरोध पार्टी फोरम से हट कर रहा। प्रकाश तिवारी ने लगातार विधायक व उनके समर्थकों को सोशल मीडिया में जम कर निशाना बनाया और काफी डायरेक्ट तो कभी इनडायरेक्ट अपनी पार्टी के विधायक की गरिमा के खिलाफ जम कर पोस्ट डाली।
इसी बात को लेकर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षो की शिकायत पर बीच मे प्रकाश को मनेंद्रगढ़ व चिरमिरी थाने में घण्टो बैठा कर बाद में छोड़ भी दिया गया। बावजूद इसके प्रकाश ने अपने आक्रामक तेवर में कोई परिवर्तन नही किया। बल्कि विधायक की जनसंपर्क निधि को स्वेच्छानुदान में
दिए जाने पर उन्होंने सवालिया निशान उठाया। हैरानी की बात है जो काम भाजपाइयों को करना चाहिए था वह काम कांग्रेस का ज़िला स्तर का पदाधिकारी कर रहा था।
जिसके बाद लगातार शिकायतें आने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने जिला सचिव को 6 साल के लिए निलंबित करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को अनुशंसा कर दी।
वही बताया जा रहा है कि आगामी 8 अगस्त को पीसीसी चीफ मरकाम का कोरिया दौरा होना है। जहाँ प्रकाश त्रिपाठी द्वारा धमाल मचाने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। इसलिए किसी प्रकार की छीछालेदर से बचने के लिए प्रकाश त्रिपाठी को ही बाहर कर दिया ताकि न बांस रहे न बांसुरी बजे..!
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने कहा लगातार पार्टी विरोधी पोस्ट व विधायक की छबि को धूमिल करने का कार्य करे जिला सचिव को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। जिसका जवाब सतुंष्ट करने लायक नही था। इसलिए उन्हें 6 माह के लिए कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर आगे की कार्यवाही के लिए प्रदेश कार्यालय पत्र भेज दिया गया है।