डीएसपी राम श्रृंगार यादव राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयनित
कोरिया जिले के निवासी है यादव
अनूप बड़ेरिया
सूरजपुर के गौरव डीएसपी राम श्रृंगार यादव 26 जनवरी 2020 को दिल्ली की परेड में राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त होगा। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले के पटना निवासी रामश्रंगार यादव बेहतरीन गायक व खिलाड़ी भी हैं। यादव को उनके सभी साथियों को बहुत बधाई दी है।