♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भारतीय पनिका समाज ने असम में शहीद हुए को श्रद्धांजलि दी..

 

लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट

कोरिया/विगत दिनांक 20/9/2025 दिन शनिवार को भारतीय पनिका समाज के ग्राम इकाई बिशनपुर में शहीद दयाल पनिका,मोहन पनिका, कोरकू पनिका,का शहादत दिवस कार्यक्रम किया गया,विदित हो की सन 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन पूरे देश में चला जिसमें असम राज्य के देकिया जूली थाना परिसर में सैकड़ो आंदोलनकारी जमा हो गए और ब्रिटिश अंग्रेज सिपाहियों ने कारीयो के ऊपर लाठी चार्ज एवं गोलियां चला दिया गया जिसमें अगली कतार में नेतृत्व कारीयो को शहीद होना पड़ा जिसमें हमारे पनिका समाज के क्रांतिकारियों ने भी भाग लिए और भारत देश को आजाद करने में अपना जीवन कुर्बान किए यह हमारे पनिका समाज के लिए बड़ा ही गर्व की बात है,कुछ सूत्रों से पता चला कि शाहिद दयाल पनिका के नाम पर असम में विद्यालय भी संचालित हो रहा है एवं सरकारी योजनाओं भी चलाया जा रहा है l आतंकियों द्वारा शहीद हुए क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में शहादत दिवस कार्यक्रम को जिला स्तरीय जिला मुख्यालय में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा l

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष सरगुजा संभाग रामधन देवांगन,विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष राजाराम जाता,अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष किरण कुमार के द्वारा किया गया ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कुलहरिया, ब्लॉक अध्यक्ष दरोगा प्रसाद,वरिष्ठ कार्यकर्ता मायाराम खंडे,वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोहर टांजिया,वरिष्ठ कार्यकर्ता मनराखन कुलदीप,वरिष्ठ कार्यकर्ता मैन प्रसाद चिकनजूरी, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामलाल टांजिया, जगतपुर इकाई अध्यक्ष भुजबल, हाकेश्वर प्रसाद,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उमाशंकर बंटी,राजू गोयंकर, संजय चिकनजूरी,मनोज कुमार जाता,मंगलेश्वर,संता लाल दास,ददन राम,जनपद सदस्य एवं समाज सेवी कामिनी जाता,समाज सेवी देवंती देवी,लाली,सहित अनेक लोग भारी संख्या में शामिल रहे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close