कोरिया में फटा झंडा फहराने का आया मामला.बन सकता है राष्ट्र भक्ति अपमान का मामला..
जानकारी मिलने पर एसडीएम ने उतरवाया झंडा
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चैनपुर मनेंद्रगढ़ में फटे हुए राष्ट्र ध्वज को फहराए जाने का मामला सामने आया है। मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद मनेंद्रगढ़ एसडीएम फौरन चैनपुर सोसायटी पहुंचे और उन्होंने झंडा उतरवाया। समाचार लिखें जाने तक किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के ऊपर राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला नही बनाया गया है।
[wp1s id=’2815′]