कोरिया में आन, बान और शान से लहराया तिरंगा.. कोरिया जिले में स्वतंत्रता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ गरिमामय एवं हर्षोल्लास से मनाई गई..
सांसद ज्योत्स्ना महंत ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सेंट जोसेफ प्रथम
अनूप बड़ेरिया
भारत की आजादी की 72 वीं वर्षगांठ कोरिया जिले में गरिमामय, हर्षोल्लास और देषभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाई गई। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने मुख्य अतिथि की आसंदी से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
भारत की आजादी की 72 वीं वर्षगांठ कोरिया जिले में गरिमामय, हर्षोल्लास और देषभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाई गई। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने मुख्य अतिथि की आसंदी से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
ध्वजारोहण के पश्चात् श्रीमती महंत ने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ स्वतंत्रता दिवस परेड का निरीक्षण किया।
स्वतंत्रता दिवस में सांसद श्रीमती महंत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया
सांसद श्रीमती महंत ने मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करते हुए कहा कि हमने अपनी विरासतों के साथ आगे बढ़ने की नीति अपनायी है, जिसकी मिसाल है ’नरवा, गरवा, घुरवा, बारी’ के माध्यम से गांवों की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण को नया जीवन देने की पहल। मैं सभी भाई-बहनों को रक्षा बंधन और भोजली त्यौहार की बधाई देता हूं और वादा करता हूं कि हमारी सरकार हर बहन के भाई की भूमिका निभाएगी।
सांसद श्रीमती महंत ने मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करते हुए कहा कि हमने अपनी विरासतों के साथ आगे बढ़ने की नीति अपनायी है, जिसकी मिसाल है ’नरवा, गरवा, घुरवा, बारी’ के माध्यम से गांवों की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण को नया जीवन देने की पहल। मैं सभी भाई-बहनों को रक्षा बंधन और भोजली त्यौहार की बधाई देता हूं और वादा करता हूं कि हमारी सरकार हर बहन के भाई की भूमिका निभाएगी।
[wp1s id=’2815′]
रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए
सांसद श्रीमती महंत ने संदेश के वाचन के बाद तिरंगे के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके बाद परेड में शामिल छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल व नगर सेना की सशस्त्र टुकडियां द्वारा राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गयी।
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल और जिला नगर सेना के टुकडी ने आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कर्ष
प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शहीदों के परिजनों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सचिव योगेेेश शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, एआईसीसी मेंम्बर प्रभा पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, ब्रजवासी तिवारी, प्रवीर भट्टाचार्य, आशीष डबरे, मुख्तार अहमद, रवि राजवाड़े, दीपक गुप्ता, आफ़ताब अहमद, सौरभ गुप्ता, सूरज महन्त, रामकृष्ण साहू, अरुण साहू, श्यामा कुर्रे, लालदास महन्त, संगीता राजवाड़े, साहब सिंह, सहित अनेक कांग्रेसी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।