♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

खरसिया रेलवे स्टेशन की समस्याओं का समाधान करने हेतु डीआरएम को जोगी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन , जोगी कांग्रेस ने रेल्वे को दिया 10 जून तक मांगे पूर्ण का अल्टीमेटम जनहित की मांगे जल्द पूरी नही हुई तो जोगी कांग्रेस करेगी खरसिया में रेल रोको आंदोलन *तरूण सिंह ठाकुर अध्यक्ष अजीत जोगी यूवा मोर्चा*

खरसिया-  खरसिया रेलवे स्टेषन में विगत कई सालों से कई समस्याएं व्याप्त है ।जिसके संबंधों में रेलवे प्रषासन से कई बार निवेदन किया जा चुका है किंतु उसका कोई समाधान नहीं किये जाने से खरसिया की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। आम जनता की इस जनहित की 11 सूत्रीय मांगो शीघ्र निराकरण लेकर जनता कांग्रेस ने डीआरएम के नाम से स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौपते हुए  समस्याओं का षीघ्र निराकरण नहीं होने पर जोगी कांग्रेस15 जून 2022 से क्रमबद्ध तरीके से खरसिय रेलवे स्टेषन में आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन सौपने वालों में अजीत जोगी युवा मोर्चा जनता कांग्रेस छ.ग. के  लोकसभा अध्यक्ष तरूण सिंह ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष मोनू केसरी,महासचिव जयकिषन राठौर, सचिव देव कुर्रे, अंषु रात्रे, भूपेंद्र महंत,षुभम राठौर पिन्टू यादव उपस्थित रहे।

विदित हो कि खरसिया रेलवे स्टेषन में अनेक समस्याएं व्याप्त है जिनमें खरसिया रेलवे स्टेषन में नये बने मुख्यद्वार पर अवैध तरीके से लटगाये गये गोपीराम गर्ग द्वार को तत्काल हटाया जाकर मुख्यद्वार को चैडीकरण कर विषाल द्वारा बनाया जावे तथा वहां भारतीय रेलवे को मोनोग्राम लगाते हुए खरसिया छत्तीसगढ़ महतारी के नाम से या छ.ग.के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नाम का बोर्ड लगाया जावे। खरसिया रेलवे स्टेषन के प्लेटफार्म नं.1 2 एवं 3में कोच डिसप्ले बोर्ड षीघ्र लगाया जावे। खरसिया रेलवे स्टेषन के प्लेटफार्म क्र.1 में स्थित पुराना टिकट काउंटर के सामने स्थित स्ट्रीट हाईलाटर लाईट विगत 2 वर्शो से बंद है जिसको तत्काल चालू किया जावे।क्योंकि उक्त स्ट्रीट लाईट के बंद होने से यात्रियों को रात्रि में भारी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। खरसिया रेलवे स्टेषन के प्लेटफार्म क्र.3 हमालपारा की ओर स्थित टिकट काउंटर को षीघ्र प्रारंभ कराया जावे तथा स्ट्रीट लाईट को तत्काल चालू किया जावे।  खरसिया रेलवे स्टेषन में कोविड-19 के लाॅकडाउन समय से मोटर सायकल पांर्किग बंद है जिसे तत्काल चालू कराया जावे। नये टिकट काउंटर के सामने नवनिर्मित सुलभ षौचालय जो कि बंद पड़ा हुआ है को तत्काल चालू कराया जावे। खरसिया रेलवे स्टेषन में पहाडनुमा बने सीढि को तत्काल तोड़कर दुसरा सुविधाजन सीढी बनाया जावे।खरसिया रेलवे स्टेषन में कई सालों से बंद पडे पार्सल बुकिंग को तत्काल प्रारंभ कराया जावे। खरसिया रेलवे स्टेषन में सभी एक्सप्रेस एवं सुफरफास्ट एक्सप्रेस टेªनों का ठहराव प्रारंभ कराया जावे। खरसिया रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म में षीघ्र ही षेड निर्माण कराया जावे। खरसिया रेलवे स्टेषन में षहर की निर्मित पहाड़नुमा सीढी के पास नया प्लेटफार्मबनाया जावे। आम जनता की इस जनहित की 11 सूत्रीय मांगो षीघ्र निराकरण लेकर जनता कांग्रेस ने डीआरएम के नाम से स्टेषन प्रबंधक को ज्ञापन सौपते हुए समस्याओं का षीघ्र निराकरण नहीं होने पर जोगी कांग्रेस 15 जून 2022 से क्रमबद्ध तरीके से खरसिय रेलवे स्टेषन में आंदोलन करने को बाध्य होगी।जनता कांग्रेस के नेता तरूण सिंह भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहाकि कांग्रेस और भाजपा को खरसिया की जनता के जनहित के मुद्दो से कोई सरोकार नहीं है। रायगढ़ लोकसभा की सांसद पार्टी की दौरा कार्यक्रम आकर पार्टी नेताओ के साथ फोटो खिचवा कर चली जाती है किंतु कभी भी खरसिया रेलवे स्टेषन की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं देती है। इसलिये रायगढ़ सांसद गोमती साय को अपने पद पर रहने का कोई हक नहीं है उन्हें तत्काल इस्तीफा दे दना चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close