♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पुसौर के राहत शिविर व प्रभावित गांव में पहुँचकर भाजपाइयों ने जाना पीड़ितों का हाल …….  राहत केंद्र छिछोरे उमरिया, पडिगाव सहित ग्राम चंघोरी, बारडोली, परसापाली व सिंगपुरी पहुँच कर पीड़ितों से हुए रूबरू

पुसौर। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के महानदी किनारे बसे पुसौर अंचल में मूसलाधार भारी बारिश होने से महानदी उफान पर है जिसके कारण पुसौर – सरिया क्षेत्र कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। गाँव का गाँव खाली करके राहत केंद्रों में जाने के लिए विवश हो गए। प्रभावित लोगो से मिलने व इस विभीषिका के क्षण में साथ निभाने के उद्देश्य से भाजपा के युवा नेता गौतम अग्रवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पुसौर ब्लॉक के राहत केंद्र छिछोरे उमरिया व पडिगाव सहित ग्राम चंघोरी, बारडोली, परसापाली व सिंगपुरी में जाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच कुछ पल साझा किया तथा हर संभव सहयोग करते हुए शासन – प्रशासन से उनकी सहयोग के लिए बात किया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है वही रायगढ़ जिले के महानदी में भी बाढ़ का प्रकोप है महानदी तट में बसे पलसापली,चंघोरी, सिंगपुरी, सूरजगढ़, परशुरामपुर, पोरथ सहित तटीय क्षेत्रों के बसाहट में पानी भर गया है खरीफ धान का फसल बुरी तरह प्रभावित है जलमग्न क्षेत्र के रहवासियों को अस्थाई आवास का सुविधा कर छिछोर उमरिया व पड़ीगांव की स्कूलों में रखा गया है इन परिस्थितियों का मुआयना व जनउपयोगी मदद के लिए भाजपा परिवार रायगढ़ व पुसौर के जागरूक प्रतिनिधि प्रभावित परिवार से मिलकर उनका कुशल क्षेम की जानकारी लेते हुए जरूरी वस्तुएं बिस्किट, मिक्सर, टोस्ट, केक का वितरण किए साथ ही उनकी सेवा में लगे स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर उचित सुविधा प्रदान करने हेतु चर्चा किए।

भाजपा के युवा कर्तकर्ता गौतम अग्रवाल व युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास केडिया के नेतृत्व में जिला कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ प्रधान, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल, जिला महामंत्री गौरांग साव, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित साव,बघडोला सरपंच लेकरू देहरी,सुशांत राजपूत के साथ जिला भाजपा युवा मोर्चा तथा पुसौर मंडल युवा मोर्चा उपस्थित रहा जिसमें शशि भूषण चौहान, प्रशांत सिंह, अंकित मिश्रा,अंकुर गोरख, सपन देव, नगर पंचायत पुसौर के नेता प्रतिपक्ष उमेश साव,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दुखनासन गुप्ता व रूपेश पंडा महामंत्री अविनाश गुप्ता, रोहन साव,सपन प्रधान,त्रिभोना के पूर्व सरपंच यशोदा संतोष गुप्ता, नकुल गुप्ता घनश्याम गुप्ता, शुभम सिदार, कौशल गुप्ता सहित भाजपा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close