♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

86 महिलाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश..MLA गुलाब कमरो के विकास कार्यो से थी अभिभूत..वनांचल क्षेत्र रामगढ़ से कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा का आगाज..आगे कई ग्रामो में चलेगी यात्रा

अनूप बड़ेरिया

सोनहत। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का शुभारंभ रविवार सुदूर वनांचल क्षेत्र रामगढ़ में रैली निकालकर गगनचुंबी नारों के साथ हुआ आयोजन में भारी भीड़ उमड़ी ध्यान देने वाली बात यह भी रही कि पहली बार भारी संख्या में महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

रामगढ़ में हुई आम सभा

कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने रामगढ़ में आम सभा कर छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विधायक गुलाब कमरों जी के द्वारा कराए जा रहे ऐतिहासिक कार्यो को अवगत कराया आम सभा मे राजन पाण्डेय और प्रेम सागर तिवारी के साथ जिला पंचायत सदस्य व जनपद अध्यक्ष ने सम्बोधित कर विकास कार्य गिनाए, राजन पाण्डेय ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र के नतवाहि से आनंदपुर का रोड इस क्षेत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि है ,आनंदपुर में उपस्वस्थ्य केंद्र दसेर में उपस्वास्थ्य केंद्र सहित सड़क की सुविधा दिलाई गई, धनपुर आमा नाला पुल निर्माण,धनपुर घाट कटिंग, सलगवा घाट कटिंग, पुल निर्माण, सीसी सड़क से ग्रामीणों का आवागमन सुलभ हुआ है, सिंघोर, उग्यव, नतवाहि धनपुर सलगवा में सामाजिक भवन के साथ समस्त गांव में देवगुड़ी निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया है , सुखतरा में भी घाट कटिंग कर आवागमन सुलभ करने प्रयास किया जा रहा है इसके अतिरिक्त, ग्राम गरनाई में भी विधायक गुलाब कमरो ने वादा किया था कि घाट कटिंग हॉगा वहां पर घाट कटिंग सहित घाट पर सड़क निर्माण कार्य भी पूर्ण करा दिया गया है,प्रेम सागर तिवारी व ज्योत्स्ना राजवाड़े ने शासन की योजनाओं का बखान कर रामगढ़ में मिनी स्टेडियम की सौगात सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।


87 महिलाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
विधायक गुलाब कमरो के कार्यो से प्रभावित होकर रामगढ़ आस पास की 87 महिलाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना राजवाडे एवं जनपद अध्यक्ष लल्ली सिंह ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर सभी महिलाओं को प्रवेश करायाकार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योत्सना राजवाडे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय, प्रेम सागर तिवारी, लव प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र राजवाडे, सूर्य प्रकाश साहू, लाल जी गुप्ता, गणेश गुप्ता, रमेश मिश्रा, सद्दाम, घनश्याम गुप्ता, दिल कुमार गुप्ता, किस्मत राजवाडे, तेजबली राजवाडे, कुंज बिहारी, कृष्णा पडवार, पूर्व एवं वर्तमान सरपंच उग्याव, सुंदर भाई जी कुर्थी, द्वारिका जी कछुआ खोह, रण बहादुर दसेर, बालेश्वर जी आनंदपुर, शिव कुमार धनपुर, के अलावा उधैनी, सुखतरा, सेमरिया, गर्नई, के सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close
preload imagepreload image